100MP कैमरे के साथ जल्द भारत में एंट्री मारने वाला है Redmi Note 13 5G, कीमत होगी सबके बजट में
Redmi Note 13 सीरीज कुछ समय पहले चीन में लॉन्च हो चुकी है और अब ऐसा लग रहा है कि ब्रांड भारत में फोन लाने पर काम कर रहा है। फोन को NBTC और BIS सर्टिफिकेशन भी मिल गया है, जिससे फोन का लॉन्च कन्फर्म है।
Redmi Note 13 सीरीज कुछ समय पहले चीन में लॉन्च हो चुकी है, और अब ऐसा लग रहा है कि ब्रांड भारत में फोन लाने पर काम कर रहा है। डिवाइस गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर दिखना शुरू हो गया है। Redmi Note 13 5G को इसी हफ्ते NBTC और BIS सर्टिफिकेशन मिला है। जिससे पता चलता है कि फोन जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है।
Redmi Note 13 5G की सर्टिफिकेशन डिटेल्स
टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा देखा गया एनबीटीसी सर्टिफिकेशन फोन के मार्केटिंग नाम की पुष्टि करता है और यह 5जी सपोर्ट के साथ आएगा। प्लेटफॉर्म पर इसका मॉडल नंबर 2312DRAABG है। मॉडल नंबर के लास्ट में 'G' का मतलब है कि ये फोन ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। फोन को BIS सर्टिफिकेशन भी मिल गया है जिससे पता चलता है फोन को भारत में रिलीज़ करने की मंजूरी मिल गई है।
ये भी पढ़ें:- ताबड़तोड़ डिस्काउंट: मात्र 999 रुपए में खरीदें Redmi का धाकड़ 5G स्मार्टफोन, तुरंत करेंगे बुकिंग
Redmi Note 13 5G स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
> डिस्प्ले: Redmi Note 13 5G में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000nits ब्राइटनेस, 1920Hz PWM डिमिंग, 10-बिट कलर डेप्थ, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर और सेल्फी स्नैपर के लिए एक पंच-होल कटआउट है।
> प्रोसेसर: फोन माली-जी57 एमसी2 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC द्वारा संचालित है।
रैम और स्टोरेज: Redmi Note 13 5G चार मॉडल में आता है: 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB।
> कैमरा: रेडमी फोन में 100MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है।
> बैटरी, चार्जिंग: 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 बैटरी है।
> सॉफ्टवेयर: हैंडसेट एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।
> कनेक्टिविटी: 5जी, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस + ग्लोनास और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।