हमेशा के लिए सस्ते हो गए शाओमी के ये धांसू फोन, जानें नई कीमत
स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपने दो Redmi Smartphones की कीमत हमेशा के लिए कम कर दी है। इन डिवाइसेज में Redmi Note 11 और Redmi Note 11S शामिल हैं और इन्हें 1,500 रुपये तक का प्राइस कट मिला है।

इस खबर को सुनें
चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi के पास भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सबसे बड़ा शेयर है और और इसने अब दो Redmi स्मार्टफोन मॉडल्स की कीमत कम कर दी है। इन दोनों मॉडल्स की कीमत 1,500 रुपये तक कम की गई है और यह परमानेंट प्राइस कट है। यानी कि इन फोन्स की कीमत हमेशा के लिए कम की गई है।
शाओमी ने जिन डिवाइसेज की कीमत में कटौती की है, वे Redmi Note 11 और Redmi Note 11S हैं। इन डिवाइसेज को क्रम से 13,499 रुपये और 16,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और अब कटौती के बाद इन्हें क्रम से 12,999 रुपये और 15,999 रुपये में खरीदने का विकल्प ग्राहकों को मिलेगा।
ट्रिपल कैमरा वाले 5G शाओमी फोन पर डिस्काउंट; डिस्प्ले, कैमरा सब दमदार
साल की शुरुआत में लॉन्च हुए थे फोन
Redmi Note 11 और Redmi Note 11S को इस साल की शुरुआत में फरवरी महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं कि किस वेरियंट की कीमत पहले से कितनी कम हुई है।
- Redmi Note 11 (4GB+64GB) - 12,999 रुपये (500 रुपये की कटौती के बाद)
- Redmi Note 11 (6GB+64GB) - 13,499 रुपये (500 रुपये की कटौती के बाद)
- Redmi Note 11 (6GB+128GB) - 14,499 रुपये (500 रुपये की कटौती के बाद)
- Redmi Note 11S (6GB+64GB) - 15,999 रुपये (500 रुपये की कटौती के बाद)
- Redmi Note 11S (6GB+128GB) - 15,999 रुपये (1,500 रुपये की कटौती के बाद)
- Redmi Note 11S (8GB+128GB) - 16,999 रुपये (1,500 रुपये की कटौती के बाद)
108MP कैमरा फोन पर बंपर डिस्काउंट, इतने में खरीदें Redmi Note 11 Pro+ 5G
डिवाइसेज की नई कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी दिखने लगी है। इन 4G डिवाइसेज को दमदार प्रोसेसर और कैमरा के अलावा 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ उतारा गया है। इन फोन्स पर बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट्स भी मिल रहे हैं, जिसके बाद इन्हें और भी कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।