
5 कैमरे वाले Redmi फोन पर तगड़ी छूट, 5000mAh की बैटरी, स्टोरेज 512GB तक
संक्षेप: कंपनी ने Redmi Note 10S के दाम 2000 रुपये घटाए थे। कटौती के अलावा, अब इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस फोन में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं।
रेडमी ने बीते दिनों अपने Redmi Note 10S स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की थी। कंपनी ने इस फोन के दाम 2000 रुपये घटाए थे। कटौती के अलावा, अब इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस फोन में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं, जिसमें चार रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा शामिल है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी और 512GB की एक्सपेंटेबल स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं।
कीमत और ऑफर
रेडमी नोट 10S स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। इसके बेस मॉडल में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसका MRP प्राइस 16,999 रुपये है, लेकिन कीमत में कटौती के बाद यह 12,999 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर ICICI Bank क्रेडिट व डेबिट कार्ड धारकों को 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट + 500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है। इस तरह यह फोन आपको कुल 5750 रुपये की छूट के बाद 11,249 रुपये में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे Airtel-Jio! हर दिन 6 घंटे फ्री डेटा और 1.5GB रोज, 300 रुपये से सस्ता रिचार्ज
Redmi Note 10S के फीचर्स
रेडमी नोट 10एस स्मार्टफोन 6.42 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मीडियाटेक हीलिओ G95 प्रोसेसर और हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन में 8 जीबी तक रैम, 128 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP + 2MP के दो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

लेखक के बारे में
Vishal Kumarलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




