Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Redmi Note 10 Series achieved milestone of 500 CRORES rupee sales in just 2 weeks

रेडमी के इन स्मार्टफोन ने सुपरहिट फिल्मों को छोड़ा पीछे, 2 हफ्ते में 500 करोड़ रुपये की सेल

रेडमी (Redmi) स्मार्टफोन्स की एक नई सीरीज ने कमाल कर दिया है। यह Redmi Note 10 Series है। रेडमी इंडिया ने ट्वीट करके बताया है कि सिर्फ 2 हफ्ते में रेडमी नोट 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स की सेल 500 करोड़...

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 April 2021 10:54 AM
हमें फॉलो करें

रेडमी (Redmi) स्मार्टफोन्स की एक नई सीरीज ने कमाल कर दिया है। यह Redmi Note 10 Series है। रेडमी इंडिया ने ट्वीट करके बताया है कि सिर्फ 2 हफ्ते में रेडमी नोट 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स की सेल 500 करोड़ रुपये पहुंच गई है। रेडमी इंडिया ने अपने ट्वीट में बताया है कि Redmi Note 10 Series भारत का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर बन गया है। रेडमी इंडिया ने ट्वीट में लिखा है कि रेडमी नोट 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स की सेल भारत में टॉप फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस से कहीं ज्यादा रही है।
 

— Redmi India - #RedmiNote10 Series (@RedmiIndia) March 31, 2021

 

रेडमी नोट 10 सीरीज के इतने स्मार्टफोन की सेल
रेडमी इंडिया ने ट्वीट के साथ शेयर की गई इमेज में बताया है कि बॉलीवुड फिल्म पीके का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 463.33 करोड़ रुपये, एवेंजर्स: इंडगेम का कलेक्शन 446 करोड़ रुपये और बजरंगी भाईजान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 444.92 करोड़ रुपये रहा है। जबकि सिर्फ 2 हफ्तों में ही Redmi Note 10 Series की बिक्री 500 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच गई है। अनुमान के मुताबिक, शाओमी ने दो हफ्तों में रेडमी नोट 10 सीरीज के 227,000 से 416,000 के बीच स्मार्टफोन बेचे होंगे।
    


इस सीरीज में कंपनी लेकर आई है 3 स्मार्टफोन
शाओमी ने Redmi Note 10 Series के तहत Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max ये तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। शाओमी इस महीने की शुरुआत में यह सीरीज लेकर आई है और इन स्मार्टफोन की पहली सेल क्रमशः 16 मार्च, 17 मार्च और 18 मार्च को हुई। रेडमी नोट 10 सीरीज की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले Redmi Note 10 की है। वहीं, इस सीरीज का सबसे महंगा स्मार्टफोन 21,999 रुपये का है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला Redmi Note 10 Pro Max है। जबकि Redmi Note 10 Pro की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। यह 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट के प्राइस हैं।

ऐप पर पढ़ें