फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्स16GB रैम और दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा Redmi का नया फोन, टिप्स्टर ने किया खुलासा

16GB रैम और दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा Redmi का नया फोन, टिप्स्टर ने किया खुलासा

Redmi इस साल के अंत में Redmi K70 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। अपकमिंग Redmi K70 लाइनअप में Redmi K60 सीरीज के समान कई डिवाइस शामिल हो सकते हैं।

16GB रैम और दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा Redmi का नया फोन, टिप्स्टर ने किया खुलासा
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 26 Aug 2023 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

Redmi इस साल के अंत में Redmi K70 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। अपकमिंग Redmi K70 लाइनअप में Redmi K60 सीरीज के समान कई डिवाइस शामिल हो सकते हैं। कुछ हफ्ते पहले टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Redmi K70 सीरीज में से एक यानी Redmi K70 Pro स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया था। जिससे पता चला कि Redmi K70 Pro में फ्लैट डिस्प्ले होगा और इसका रिजॉल्यूशन 2K होगा। हालांकि डिवाइस की लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन मायस्मार्टप्राइस पर हमने अब गीकबेंच पर संभावित Redmi K70 Pro को देखा है।

16GB रैम और दमदार प्रोसेसर के साथ आएगा Redmi K70 Pro
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग Redmi K70 Pro (23113RKC6C) डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर से लैस होगा और इसे माली-G715-इम्मोर्टलिस MC11 GPU के साथ जोड़ा जाएगा। डिवाइस में 16GB तक रैम होगी। फोन टॉप पर MIUI 14 सॉफ्टवेयर स्किन के साथ आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर बूट करेगा। इससे पहले, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया था कि K70 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। हालांकि, ऐसा नहीं लगता क्योंकि फोन अब गीकबेंच पर डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर के साथ देखा गया है।

बेंगलुरु के शख्स ने डेटिंग ऐप पर ढूंढा प्यार, लगी ढाई लाख की चपत; कर दी थी ये गलती

दिसंबर में लॉन्च हो सकते हैं फोन
Redmi K70e, K70 और K70 Pro स्मार्टफोन को कुछ हफ्ते पहले IMEI डेटाबेस में क्रमशः मॉडल नंबर 23117RK66C, 2311DRK48C और 23113RKC6C के साथ देखा गया था। फिलहाल, हार्डवेयर डिटेल के अलावा Redmi K70 Pro की कोई अन्य डिटेल सामने नहीं आई है। इसके अलावा, डिवाइस की लॉन्च डेट भी अभी सामने नहीं आई है। यह देखते हुए कि Redmi K60 सीरीज को पिछले साल दिसंबर में पेश किया गया था, हम उम्मीद कर सकते हैं कि Redmi K70 लाइनअप का इस साल इसी समय सीमा के दौरान लॉन्च किया जाएगा। Redmi K70 Pro, Redmi K60 Pro के सक्सेसर के रूप में आएगा।

लपक लो डील: ₹17999 में iPhone 14 का 256GB मॉडल, नया मॉडल आने से पहले बड़ी छूट

Redmi K60 Pro में क्या है खास
बता दें कि, Redmi K60 Pro में 6.67-इंच OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3200 पिक्सेल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिवाइस में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन, एचडीआर 10+ सपोर्ट और 1400 निट्स ब्राइटनेस है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है और 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा है। Redmi K60 Pro की अन्य खास फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh की बैटरी, 30W वायरलेस चार्जिंग और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें