14 दिन तक चलता है Redmi का नया फिटनेस बैंड, हेल्थ के लिए भी मिलेंगे कई जरूरी फीचर
रेडमी बैंड 2 की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी का यह लेटेस्ट फिटनेस बैंड 14 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसमें कंपनी हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेंसर भी दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।

इस खबर को सुनें
रेडमी ने यूजर्स के लिए अपने नए बजट फिटनेस बैंड Redmi Band 2 को लॉन्च कर दिया है। नया फिटनेस बैंड 14 दिन तक की बैटरी लाइफ और 1.47 इंच के डिस्प्ले (LCD) के साथ आता है। बैंड में हेल्थ और फिटनेस के लिए कई शानदार फीचर दिए गए हैं। इसमें हार्ट रेट और SpO2 सेंसर भी दिया गया है। कंपनी ने इस फिटनेस बैंड को दिसंबर में चीन में लॉन्च किया था। अब इसकी एंट्री ग्लोबल मार्केट में हुई है। जापान में इसकी कीमत ¥4,990 (करीब 3200 रुपये) है। रेडमी बैंड 2 भारत में भी जल्द एंट्री करेगा। कंपनी आने वाले दिनों में इसकी लॉन्च डेट का ऐलान कर सकती है।
रेडमी बैंड 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी का नया बैंड 172x320 पिक्सल रेजॉसूशन के साथ 1.47 इंच का TFT LCD दिया गया है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 450 निट्स का है। इसमें 100 से ज्यादा प्रीसेट वॉच फेस भी मौजूद है। इनमें से कुछ वॉच फेस कस्टमाइज भी किए जा सकते हैं। साथ ही यूजर गैलेरी से किसी इमेज को सेलेक्ट करके बैंड में वॉच फेस के तौर पर सेट कर सकते हैं।
बैंड में यूजर्स की हेल्थ के लिए भी कई जरूरी फीचर मौजूद हैं। इसमें कंपनी हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी शामिल हैं। इनके अलावा इनमें स्टेप्स और स्लीप जैसे रेग्युलर ट्रैकिंग फीचर भी दिए गए हैं। रेडमी बैंड 2 में 210mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह बैटरी 14 दिन तक चल जाती है।
Oppo के 5G फोन पर मिल रहा 13 हजार का डिस्काउंट, पुराने फोन के बदले 24 हजार रुपये तक का फायदा
हेवी यूज में यह बैटरी 6 तक आराम से चल जाती है। यह बैंड 50 मीटर तक की गहराई तक वॉटरप्रूफ है। बैंड आइवरी, ऑलिव, स्नैजी ग्रीन, ब्लू, ब्लैक और पिंक कलर के टीपीयू स्ट्रैप के साथ आता है। बैंड 2 का वजन 14.9 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है।