7500 रुपये से कम में जबरा फोन, 5000mAh की है बैटरी, 6.53 इंच का डिस्प्ले
फोन में 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच है। इसमें MediaTek Helio G25 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। जानें और डिटेल

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर कई स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। हम हर रोज आपके लिए स्मार्टफोन की किसी बढ़िया डील के बारे में बताते रहते हैं। आज हम रेडमी के एक फोन की डील के बारे में बता रहे हैं। इसका नाम Redmi 9i sports है। 6.53 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी वाला यह फोन आपको 7500 रुपये से भी कम में मिल जाएगा।
Redmi 9i sports की कीमत
यह फोन दो वेरिएंट में आता है। इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का MRP प्राइस 9,999 रुपये है। हालांकि फ्लिपकार्ट पर इसे 12 फीसदी छूट के बाद 8,799 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा, अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं तो 10 फीसदी छूट (830 रुपये) और 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके बाद फोन की कीमत घटकर 7,469 रुपये रह जाएगी।
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं दमदार फोन! 18GB रैम के साथ आ रहा Asus स्मार्टफोन, फीचर्स देख दिल खुश हो जाएगा
क्या हैं स्पेसिफिकेशंस
Redmi 9i sports में 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच है। यह डिस्प्ले एचडी+ 720x1600 पिक्सल्स रिजोल्यूशन सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।
फोन में सिंगल रियर कैमरा और सिंगल सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसके साथ में LED फ्लैश मिलती है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है।




