घर में चाहिए सिनेमा हॉल का मजा? 8 हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीदें धांसू 4K Ultra HD Smart TV
रेडमी के 43 इंच वाले 4K स्मार्ट टीवी को आप 8 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। यह ऑफर कंपनी की वेबसाइट पर लाइव है। टीवी में दमदार साउंड दिया गया है, जो घर को सिनेमा हॉल जैसा बना देगा।

इस खबर को सुनें
अगर आप 4K स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। शाओमी की वेबसाइट पर इस वक्त Redmi Smart TV 4K Ultra HD X43 बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। कंपनी की वेबसाइट पर यह टीवी अभी 27,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। आप इसे 6 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको SBI के कार्ड से पेमेंट करना होगा।
इसके अलावा अगर आप इस टीवी को प्रीपेड ऑर्डर करते हैं, तो आपको 1 हजार रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिलेगी। इतना ही नहीं, कंपनी टीवी खरीदने वाले यूजर्स को Reward Mi Coupon के जरिए 1 हजार का अडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है। इन सब ऑफर को मिलाकर यह टीवी आपको 8 हजार रुपये सस्ते में मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: आने वाले हैं OnePlus 10 सीरीज के दो और धांसू स्मार्टफोन, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेंगे कई जबर्दस्त फीचर
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस टीवी में कंपनी 3840x2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 43 इंच का 4K डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन, HDR10+ और विविड पिक्चर इंजन टेक्नॉलजी से लैस है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी ऐटमॉस के साथ 30 वॉट के दो स्पीकर दे रही है। 2 जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस यह टीवी क्वाड कोर A55 प्रोसेसर से लैस है।
पैचवॉल के साथ आने वाला यह टीवी ऐंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इसमें आपको ओके गूगल के साथ बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और प्ले स्टोर भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में तीन HDMI, दो यूएसबी पोर्ट के साथ इथरनेट, ऑप्टिकल और 3.5mm जैक ऑप्शन भी मिलेगा। वहीं, वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई दिया गया है।