फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सलॉन्च से पहले सामने आई 50MP कैमरा वाले Xiaomi फोन की कीमत, ₹8 हजार से कम में मिलेगा Redmi 12C

लॉन्च से पहले सामने आई 50MP कैमरा वाले Xiaomi फोन की कीमत, ₹8 हजार से कम में मिलेगा Redmi 12C

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपना नया बजट फोन Redmi 12C भारतीय मार्केट में लॉन्च करने को तैयार है। 30 मार्च को लॉन्च होने जा रहे इस धांसू फोन की शुरुआती कीमत 8,000 रुपये से कम होगी।

लॉन्च से पहले सामने आई 50MP कैमरा वाले Xiaomi फोन की कीमत, ₹8 हजार से कम में मिलेगा Redmi 12C
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 28 Mar 2023 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में बजट और मिडरेंज सेगमेंट्स के धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च करते हुए बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा किया है और एक बार फिर दमदार बजट फोन लॉन्च करने जा रही है। भारत में Redmi 12C स्मार्टफोन 30 मार्च को लॉन्च किया जाएगा लेकिन लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस की कीमत सामने आ गई है। दरअसल, एक अमेजन माइक्रोसाइट से इस फोन की कीमत से जुड़े संकेत मिले हैं। 

नया शाओमी फोन भारत में शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा, जहां इसकी माइक्रोसाइट लिस्ट कर दी गई है। इस फोन को ब्लैक, सी ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। टीजर से पता चला है कि भारत में इसकी शुरुआती कीमत 8,000 रुपये से कम रखी जाएगी। हालांकि, यह फोन चुनिंदा मार्केट्स में पहले ही लॉन्च हो चुका है और वहां से इसकी कीमत का भारत में भी अंदाजा लगाया जा सकता है। 

15,000 रुपये से कम में 108MP कैमरा वाला शाओमी फोन, यहां मिल रहा बंपर डिस्काउंट

अन्य मार्केट्स में इतनी है Redmi 12C की कीमत
चीन और इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुके इस बजट फोन्स के कई रैम और स्टोरेज वेरियंट्स उतारे गए हैं। 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB वेरियंट्स की कीमत चीन में क्रम से 699 युआन (करीब 8,400 रुपये), 799 युआन (करीब 9,600 रुपये) और 899 युआन (करीब 10,800 रुपये) रखी गई है। वहीं, इंडोनेशिया में ये वेरियंट्स क्रम से 1399000 IDR (करीब 7,500 रुपये); 1,599,000 IDR (करीब 8,500 रुपये) और 1,799,000 IDR (करीब 9,500 रुपये) में खरीदे जा सकते हैं।

धूम मचाने आया 50MP कैमरा, 16GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला फोन, कीमत 9000 रुपये से कम

ऐसे होंगे Redmi 12C स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
नए रेडमी स्मार्टफोन में 6.71 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले 500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिल सकता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ 6GB तक LPDDR4x रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज मिलेगा। फोन में Android 12 पर आधारित MIUI 13 मिलेगा, जिसे दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स दिए जाएंगे। रियर पैनल पर 50MP डुअल कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा वनाले फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसे 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। डिवाइस ऑथेंटिकेशन के लिए रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा।