3 हजार रुपये सस्ता हुआ Realme X7 Pro, रियलमी X7 पर भी मिल रही 2 हजार रुपये की छूट
अगर आप रियलमी का कोई मिड-रेंज स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। कंपनी ने अपने दो पॉप्युलर स्मार्टफोन- Realme X7 और Realme X7 Pro की कीमत में तीन हजार रुपये तक की कटौती की...

इस खबर को सुनें
अगर आप रियलमी का कोई मिड-रेंज स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। कंपनी ने अपने दो पॉप्युलर स्मार्टफोन- Realme X7 और Realme X7 Pro की कीमत में तीन हजार रुपये तक की कटौती की है। प्राइस कट के बाद रियलमी X7 की कीमत 21,999 रुपये से घटकर 19,999 रुपये हो गई है।
वहीं, बात अगर रियलमी X7 प्रो की करें तो इसकी शुरुआती कीमत अब 29,999 रुपये की बजाय 26,999 रुपये हो गई है। घटी हुई कीमत के साथ ये दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की कार्निवल सेल में उपलब्ध हैं। दोनों स्मार्टफोन पर मिल रही ये बेस्ट डील सीमित समय के लिए है।
रियलमी X7 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.43 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
यह भी पढ़ें: मैसेज रिएक्शन से चैट बबल तक, WhatsApp में आ रहे ये नए फीचर्स
इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4310mAh की बैटरी दी गई है, जो 50 वट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रियलमी X7 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000 प्लस प्रोसेसर ऑफर कर रही है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में आपको 6.55 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: BSNL ने अपने प्रीपेड प्लान में किया बड़ा बदलाव, बदल गए बेस टैरिफ
फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे लगे हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के लेंस शामिल हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है और यह 65 वॉट की सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
