Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme X2 Pro set to launch in india on 20th november

Realme X2 Pro भारत में 20 नवंबर को होगा लॉन्च

मंगलवार को चीनी बाजार में लॉन्च होने वाला रियलमी एक्स 2 प्रो की भारत में लॉन्चिंग के बारे में नई जानकारी सामने आई है। चीनी कंपनी ने अपने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तारीख का...

Rohit लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्ली Wed, 16 Oct 2019 03:34 PM
हमें फॉलो करें

मंगलवार को चीनी बाजार में लॉन्च होने वाला रियलमी एक्स 2 प्रो की भारत में लॉन्चिंग के बारे में नई जानकारी सामने आई है। चीनी कंपनी ने अपने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तारीख का खुलासा कर दिया है। रियलमी ने घोषणा की है कि भारतीय मार्केट में रियलमी एक्स2 प्रो को 20 नवंबर को उतारा जाएगा। इसके लिए कंपनी नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित करेगी। इवेंट में रियलमी एक्स2 प्रो की भारतीय कीमत और उपलब्धता का खुलासा किया जाएगा।

रियलमी एक्स2 प्रो के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 27,200 रुपये) है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 135 हर्ट्ज है। सुरक्षा के मद्देनजर इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर चार रियर कैमरे होंगे, जिसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 115 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। 

ऐप पर पढ़ें