फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सऑफर! Realme Smartwatch केवल 1299 रुपये में, डिजाइन और फीचर्स सब धांसू

ऑफर! Realme Smartwatch केवल 1299 रुपये में, डिजाइन और फीचर्स सब धांसू

चाइनीज टेक कंपनी Realme की धांसू स्मार्टवॉच Realme Smart Watch 2 को कम कीमत पर खरीदने का मौका ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है। इस वॉच को आधी से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ऑफर! Realme Smartwatch केवल 1299 रुपये में, डिजाइन और फीचर्स सब धांसू
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 08 Jun 2023 12:16 PM
ऐप पर पढ़ें

कम कीमत में दमदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदने का मौका शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। चाइनीज टेक ब्रैंड Realme के पास स्मार्टफोन्स का ही नहीं, वियरेबल्स का भी बड़ा पोर्टफोलियो है और आप खास ऑफर के चलते Realme Watch 2 को आधी कीमत से भी कम में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच में बड़े चौकोर डिस्प्ले के अलावा एडवांस्ड फीचर्स और फिटनेस मोड्स मिलते हैं। 

Realme Smart Watch 2 की कीमत भारतीय मार्केट में 3,999 रुपये रखी गई है लेकिन फ्लिपकार्ट इस वियरेबल पर 67 पर्सेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस बड़ी छूट के बाद वॉच 1,299 रुपये में लिस्टेड है। Flipkart Axis Bank Card से भुगतान की स्थिति में इस वॉच पर 5 पर्सेंट अतिरिक्त कैशबैक का फायदा दिया जा रहा है। यानी कि 4000 रुपये के करीब कीमत वाली वॉच करीब 1000 रुपये में खरीदा जा सकती है। 

Apple Watch जैसा डिजाइन और कीमत 2000 रुपये से कम, दो कॉलिंग स्मार्टवॉच लाई यह कंपनी

धांसू फीचर्स के साथ आती है Realme SmartWatch
रियलमी की धांसू स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 320x320 पिक्सल HD रेजॉल्यूशन के साथ आता है। इस बैकलाइट डिस्प्ले पर एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग दी गई है और यह 600nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यानी कि तेज रोशनी या धूप में भी इसकी स्क्रीन साफ दिखती है। चौकोर डायल वाली स्मार्टवॉच में सिलिकॉन स्ट्रैप दिए गए हैं और यह ब्लैक या गोल्ड कलर ऑप्शंस में खरीदी जा सकती है। 

आधी कीमत पर मिलने लगी OnePlus Smartwatch, कीमत 3500 रुपये से कम

हेल्थ और फिटनेस फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में हार्ट रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन लेवल SpO2 मॉनीटरिंग तक का विकल्प दिया गया है और 90 स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट मिलता है। यूजर्स 100 से ज्यादा वॉच फेसेज के जरिए अपनी वॉच को कस्टमाइज कर सकते हैं। यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है और इससे 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। मैग्नेटिक चार्जिंग बेस वाली स्मार्टवॉच को फुल चार्ज होने में दो घंटे का वक्त लगता है।