Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme q5i featuring 5gb virtual ram and 33w charging launched - Tech news hindi

11GB तक की रैम के साथ तहलका मचाने आया Realme Q5i, 33W चार्जिंग के साथ मिलेंगे बेहद शानदार फीचर

रियलमी ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Realme Q5i को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन 5जीबी वर्चुअल रैम के साथ आता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है। आइए जानते हैं डीटेल।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 April 2022 03:37 PM
हमें फॉलो करें

रियलमी ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Realme Q5i को लॉन्च कर दिया है। फोन दो वेरिएंट 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। इसके 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 1199 युआन (करीब 14,300 रुपये) और 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 1299 युआन (करीब 15,550 रुपये) है। रियलमी का यह फोन 90Hz डिस्प्ले, 11जीबी तक रैम (5जीबी वर्चुअल) और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। आइए जानते है डीटेल।

रियलमी Q5i के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। यह फफोन 6जीबी तक की LPDDRx रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। 

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G चिपसेट दिया गया है। 5जीबी वर्चुअल रैम वाले इस फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। 

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करेगा।

ऐप पर पढ़ें