फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सRealme Narzo 30 और नारजो 30 5G 24 जून को होंगे लॉन्च, नए रियलमी टीवी की भी होगी एंट्री

Realme Narzo 30 और नारजो 30 5G 24 जून को होंगे लॉन्च, नए रियलमी टीवी की भी होगी एंट्री

दिग्गज टेक कंपनी रियलमी भारत में 24 जून को 32 इंच के एक नए Realme Smart Full HD TV के साथ Realme Narzo 30 और   नारजो 30 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। कंपनी के सीईओ माधव शेठ ने भी 24 जून...

Realme Narzo 30 और नारजो 30 5G 24 जून को होंगे लॉन्च, नए रियलमी टीवी की भी होगी एंट्री
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 17 Jun 2021 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

दिग्गज टेक कंपनी रियलमी भारत में 24 जून को 32 इंच के एक नए Realme Smart Full HD TV के साथ Realme Narzo 30 और   नारजो 30 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। कंपनी के सीईओ माधव शेठ ने भी 24 जून को इन नए प्रॉडक्ट्स के लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है। रियलमी नारजो 30 को कंपनी मलेशिया में मई में लॉन्च कर चुकी है। इसके साथ ही इस फोन के 5G वेरियंट को भी पिछले महीने ही यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है। माना जा रहा है कि रियलमी नारजो 5G का इंडियन वेरियंट यूरोप में लॉन्च हुए वेरियंट से स्पेसिफिकेशन्स के मामले में थोड़ा अलग होगा। 

24 जून को होने वाले इस वर्चुअल लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे होगी। इस इवेंट में कंपनी अपने नए प्रॉडक्ट्स की कीमतों और उपलब्धता की जानकारी देगी। रियलमी नारजो 30 के तहत कंपनी भारत में इसी साल फरवरी में दो फोन- नारजो 30A और नारजो 30 प्रो लॉन्च कर चुकी है। 

रियलमी नारजो 30 5G के स्पेसिफिकेशन्स
यूरोप में लॉन्च हुए नारजो 30 5G में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: 34 हजार रुपये में खरीदें 71 हजार का टीवी, फ्लिपकार्ट पर धांसू डील

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप लगा है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का टर्शिअरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है जो 18 वॉट के क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आती है।

रियलमी नारजो 30 के स्पेसिफिकेशन और फीचर
यह फोन पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। इसमें 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 6जीबी के LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.1 स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर लगा है। 

यह भी पढ़ें: Ration Card में घर बैठे बदलें गलत या पुराना मोबाइल नंबर, जानिए आसान तरीका

फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जो 30 वॉट डार्ट चार्ज के साथ आती है।

नया रियलमी टीवी भी करेगा एंट्री 
रियलमी के नए टीवी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है। माना जा रहा है कि इस टीवी के साइड में पतले बेजल्स के साथ बॉटम में मोटे बेजल्स देखने को मिल सकते हैं। टीवी के खास फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कंपनी आने वाले कुछ दिनों में थोड़ी जानकारी दे सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें