Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme Narzo 30 4G smartphone with 48MP camera sale today on Flipkart

48MP कैमरा वाले Realme Narzo 30 फोन की सेल आज, ₹12 हजार से कम में खरीदें

रियलमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने दो स्मार्टफोन Realme Narzo 30 4G और Realme Narzo 30 5G लॉन्च किए हैं। दोनों फोन में प्रोसेसर, कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग का अंतर है। मंगलवार को Realme...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 June 2021 08:03 AM
हमें फॉलो करें

रियलमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने दो स्मार्टफोन Realme Narzo 30 4G और Realme Narzo 30 5G लॉन्च किए हैं। दोनों फोन में प्रोसेसर, कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग का अंतर है। मंगलवार को Realme Narzo 30 4G की सेल होने जा रही है। फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकेगा। 

Realme Narzo 30 की कीमत और ऑफर्स
स्मार्टफोन दो वेरिएंट- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB में आता है। इसके 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत पहली सेल में Realme narzo 30 के 4 जीबी रैम वेरियंट पर 500 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी, जिसके बाद फोन को 11,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। 

Realme Narzo 30 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रियलमी नारजो 30 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 1080X2400 पिक्सल रेजॉलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। 

फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo 30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का B&W लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 32 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है।

ऐप पर पढ़ें