Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt neo3 all set to launch in india on 29th april - Tech news hindi

Realme GT Neo3 में 150W की सुपरफास्ट चार्जिंग, 5 मिनट में 50% तक चार्ज होगा फोन, 29 अप्रैल को लॉन्चिंग

रियलमी GT Neo3 स्मार्टफोन भारत में 29 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। यह फोन 150 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला दुनिया का पहला फ्लैगशिप डिवाइस है। फोन में कंपनी शानदार कैमरा और डिस्प्ले भी देगी।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 April 2022 12:27 PM
हमें फॉलो करें

रियलमी 29 अप्रैल को भारत में बड़ा धमाका करने वाली है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने ट्वीट करके कहा कि Realme GT Neo3 भारत में 29 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च होगा। सेठ ने अपने ट्वीट में फोन को #NEOSpeedAwakens के साथ प्रमोट किया। यह दुनिया का पहला फ्लैगशिप फोन है, जो 150W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। फोन में दी गई यह चार्जिंग टेक्नॉलजी फोन को 5 मिनट में 0 से 50 पर्सेंट तक चार्ज कर देता है। 

रियलमी GT Neo3 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। पंच-होल डिजाइन के साथ आने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। रियलमी का यह फ्लैगशिप फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फ्लैगशिप फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दे रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल के टेलीमैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देती है।

फोन दो बैटरी वेरिएंट में आएगा। एक वेरिएंट में कंपनी 150 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी ऑफर करेगी। यह टेक्नॉलजी फोन को 5 मिनट में 50 पर्सेंट तक चार्ज कर देगी। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन का दूसरा वेरिएंट 5000mAh की बैटरी से लैस होगा। इस वेरिएंट में कंपनी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर करने वाली है। 

ओएस की बात करें तो रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करेगा। कीमत की बात करें तो भारत में यह फोन 25 हजार रुपये के आसपास की शुरुआती कीमत के साथ आ सकता है। 

यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा वाले Realme स्मार्टफोन पर फ्लैट डिस्काउंट, 1500 रुपये से कम में भी खरीदने का मौका

ऐप पर पढ़ें