Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt 2 pro will be available in sale today for the first time know price and offer - Tech news hindi

Realme का जबर्दस्त ऑफर! नए फोन पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट और 4,999 रुपये की स्मार्टवॉच भी फ्री

50 मेगापिक्सल के दो कैमरे से लैस रियलमी GT 2 प्रो की आज पहली सेल है। फोन को 5000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी फोम के साथ रियलमी वॉच S भी फ्री में देने वाली है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 April 2022 08:29 AM
हमें फॉलो करें

रियलमी (Realme) के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro की आज पहली सेल है। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इस फोन को आप कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस फोन पर 5 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर करने वाली है। इस डिस्काउंट के लिए HDFC या SBI के कार्ड से पेमेंट करना होगा। इतना ही नहीं, कंपनी इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को फ्री में 4,999 हजार रुपये की कीमत वाली Realme Watch S भी देगी।

रियलमी GT 2 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 3216x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का WQHD+ 2K Super Reality फ्लैट डिस्प्ले ऑफर कर रही है। LTPO 2.0 टेक्नॉलजी से लैस यह डिस्प्ले 1 से 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दिया गया है।

फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर रियलमी इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअर देखने को मिलेगा।

इसमें 50 मेगापिक्सल के OIS प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल  का माइक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। 

अल्ट्रा-फास्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटर लगी है। यह बैटरी 65 वॉट की सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग टेक्नॉलजी की मदद से फोन 33 मिनट में जीरो को 100 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है।  

ऐप पर पढ़ें