फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सग्राहकों की मौज, सेल में 800 करोड़ के ऑफर देगा यह स्मार्टफोन ब्रांड

ग्राहकों की मौज, सेल में 800 करोड़ के ऑफर देगा यह स्मार्टफोन ब्रांड

Realme ग्राहकों के लिए खुशखबरी है, कंपनी अपनी अपकमिंग सेल में ग्राहकों को 800 करोड़ रुपये के ऑफर देगी। खुद रियलमी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है। डिटेल में जानिए सबकुछ

ग्राहकों की मौज, सेल में 800 करोड़ के ऑफर देगा यह स्मार्टफोन ब्रांड
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 20 Sep 2023 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

Realme ग्राहकों के लिए खुशखबरी है, कंपनी अपनी अपकमिंग सेल में ग्राहकों को 800 करोड़ रुपये के ऑफर देगी। खुद रियलमी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है। रियलमी ने एक्स पर अपनी अपकमिंग रियलमी फेस्टिव डेज सेल के दौरान अपने ग्राहकों को 800 करोड़ रुपये का डिस्काउंट और डील्स देने की घोषणा की है। ये ऑफर स्मार्टफोन, ऑडियो गैजेट, टैबलेट और AIoT प्रोडक्ट्स सभी पर दिए जाएंगे और रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट, अमेजन और फिजिकल स्टोर्स समेत विभिन्न प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध होंगे। 

वीआईपी मेंबर्स को मिलेगी ये सुविधा
इसके अलावा, रियलमी अपने वीआईपी मेंबरशिप प्रोग्राम का विस्तार भी कर रहा है, जो मेंबर्स को एक्सेसरी डिस्काउंट, रियलमी केयर प्लस, पॉइंट बेस्ड अवॉर्ड, फोन क्लीनिंग सर्विस और स्पेशल ऑफर्स तक अर्ली एक्सेस जैसे स्पेशल बेनिफिट्स प्रदान करेगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य लॉयल कस्टमर्स को धन्यवाद देना और हॉलिडे सीजन को शानदार डील्स के साथ सेलिब्रेट करना है।

कंपनी का ट्वीट
रियलमी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर घोषणा की, "इस दिवाली, अपनी रोशनी ढूंढें और चमकें। 800 करोड़ तक के ऑफर के साथ #realmeFestiveDays की शुरुआत करने के लिए तैयार रहें! आइए, और @iamsrk के साथ #DareToShine की भावना का जश्न मनाएं।''

फेस्टिव सीजन करीब है और कंपनी ने Realme फैन्स और ग्राहकों को धन्यवाद देने के लिए ग्राहकों के लिए अपकमिंग दिवाली ऑफर पहले ही जारी कर दिए हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को एंबेसडर भी घोषित किया है।

सस्ते फोल्डेबल फोन का सपना सच, 22 Sep को टेक्नो ला रहा Phantom V Flip; इतनी होगी कीमत

ऑफर और टाइम फ्रेम
हालांकि कंपनी ने रियलमी के लिए डेडिकेटेड ऑफर और समय सीमा की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी दिवाली से कुछ हफ्ते पहले सेल शुरू कर देगी। इतना ही नहीं, कंपनी ने शेयर किए गए टीजर में पहले ही 'कमिंग सून' का हिंट दे दिया है।

Realme 11 Pro सीरीज 5G के 10 लाख यूनिट बेचे
इस बीच, कंपनी ने घोषणा की है कि उसने लॉन्च के 3 महीने के भीतर Realme 11 Pro सीरीज 5G की 1 मिलियन (10 लाख) से अधिक यूनिट्स बेची हैं। आकर्षक कीमत और आकर्षक डिजाइन के साथ पावरफुल स्पेसिफिकेशन के कारण Realme 11 Pro सीरीज 5G को अब कंपनी के लिए हीरो प्रोडक्ट कहा जा रहा है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े