Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme 9 Pro Plus and Realme 9 Pro will be 5G phones company CEO teases launch details - Tech news hindi

Realme 9 सीरीज को लेकर कंपनी के CEO ने किया खुलासा, बताई इस फोन की सबसे बड़ी खासियत

Realme 9 Pro Plus और Realme 9 Pro दोनों ही 5G फोन होंगे, Realme India के CEO माधव शेठ ने इस बात की पुष्टि की है। शेठ ने ट्वीट किया है कि हमारी अपकमिंग # realme9ProSeries, जिसमें 9 Pro और 9 Pro+ शामिल...

Realme 9 सीरीज को लेकर कंपनी के CEO ने किया खुलासा, बताई इस फोन की सबसे बड़ी खासियत
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Wed, 26 Jan 2022 06:26 AM
हमें फॉलो करें

Realme 9 Pro Plus और Realme 9 Pro दोनों ही 5G फोन होंगे, Realme India के CEO माधव शेठ ने इस बात की पुष्टि की है। शेठ ने ट्वीट किया है कि हमारी अपकमिंग # realme9ProSeries, जिसमें 9 Pro और 9 Pro+ शामिल हैं, 5G तकनीक से लैस होंगी।" Realme 9 Pro+ और Realme 9 Pro, 9 सीरीज को पूरा करने के लिए Realme 9i में शामिल होगा। लेकिन 9 प्रो+ और 9 प्रो के विपरीत, रियलमी 9i एक 4जी फोन है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।

 

 

शेठ ने ये भी कहा कि Realme भारत में 5G फोन लॉन्च करने वाला पहला ब्रांड था और यह 20,000 रुपये से कम के सेगमेंट में 5G फोन को आगे बढ़ाने वाला पहला ब्रांड भी है। रियलमी अपने ज्यादातर फोन में चार से पांच 5जी बैंड का इस्तेमाल करता रहा है। अभी के लिए, Realme ने यह खुलासा नहीं किया है कि 9 Pro+ और 9 Pro किस तरह के 5G सपोर्ट के साथ आएंगे, लेकिन ये फोन पैसो के मामले में किफायती जरूर होंगे। Realme 9i, Realme 9 Pro+ और 9 Pro की इमेज लीक हो गई हैं और ये फोन एक जैसे दीखते हैं। रियलमी 9 का डिज़ाइन GT 2 Pro से प्रेरित है जिसे Realme ने जनवरी की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया था। 

 

पिछली रिपोर्टों के अनुसार, Realme 9 Pro+ में MediaTek डाइमेंशन 920 प्रोसेसर का उपयोग किया जाएगा, जबकि Realme 9 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर का उपयोग किया जाएगा। Realme 9 Pro+ 6.43-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है, जबकि Realme 9 Pro 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.59-इंच LCD का इस्तेमाल कर सकता है। Realme 9 Pro+ पर 50-मेगापिक्सेल कैमरा सिस्टम उपलब्ध हो सकता है, जबकि Realme 9 Pro में 64-मेगापिक्सेल कैमरे होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, Realme 9 Pro+ और Realme 9 Pro में 4500mAh और 5000mAh की बैटरी हो सकती है।

 

 

Realme 9 Pro की भारत में संभावित कीमत 
टेक ब्लॉग Passionate Geekz का दावा है कि भारत में Realme 9 Pro की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होगी। इस के बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज होने की बात कही जा रही है। वहीं 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये होने की संभावना है। इससे पहले, रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने कहा था कि 9 प्रो सीरीज़ की कीमत देश में 15,000 रुपये से अधिक होगी।

ऐप पर पढ़ें