Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme 9 5g speed edition available with discount know details - Tech news hindi

Realme का धमाकेदार ऑफर! 2 हजार रुपये सस्ते में खरीदें धांसू 5G फोन, जबर्दस्त हैं फीचर

अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Realme 9 5G Speed Edition आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। रियलमी का यह फोन दो वेरिएंट-6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। इसके 6जीबी रैम

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 March 2022 02:12 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Realme 9 5G Speed Edition आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। रियलमी का यह फोन दो वेरिएंट-6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। खास बात है कि कंपनी की वेबसाइट से इस फोन को आप 2 हजार रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2412x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस 5G फोन में स्नैपड्रैगन 778 5G चिपसेट दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइट सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5. 1, जीपीएस, यूएसबी यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

ऐप पर पढ़ें