Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme 8i available with rupees 2000 discount on flipkart - Tech news hindi

₹2 हजार सस्ते में खरीदें 50MP कैमरा वाला Realme का पावरफुल स्मार्टफोन, 30 दिसंबर तक ऑफर

फ्लिपकार्ट पर धमाकेदार स्मार्टफोन इयर एंड सेल चल रही है। इस सेल में रियलमी के पॉप्युलर बजट स्मार्टफोन Realme 8i को आप शानदार ऑफर में खरीद सकते हैं। 30 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में रियलमी के इस...

₹2 हजार सस्ते में खरीदें 50MP कैमरा वाला Realme का पावरफुल स्मार्टफोन, 30 दिसंबर तक ऑफर
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Dec 2021 10:54 AM
हमें फॉलो करें

फ्लिपकार्ट पर धमाकेदार स्मार्टफोन इयर एंड सेल चल रही है। इस सेल में रियलमी के पॉप्युलर बजट स्मार्टफोन Realme 8i को आप शानदार ऑफर में खरीद सकते हैं। 30 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में रियलमी के इस फोन पर 2 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। छूट के बाद इसके 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को 17,999 रुपये की बजाय 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

फोन को खरीदते वक्त अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 5% अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा होगा। इसके अलावा अगर आप रियलमी 8i को एक्सचेंज ऑफर में खरीदते हैं, तो आपको 15,450 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। 

रियलमी 8i के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080x2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले टच सैंपलिंग रेट 180Hz और रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी मीडियाटेक हीलियो G96 ऑक्टा-कोर चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी के इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 

इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोर्ट्रेट और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। 256जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें