सस्ते हो गए Realme के सारे फोन, इन मॉडल्स पर अगले 3 दिन हजारों रुपये की छूट
चाइनीज टेक कंपनी Realme अपने स्मार्टफोन्स पर 5वीं एनिवर्सरी सेल के मौके पर बड़े डिस्काउंट का फायदा दे रही है। ग्राहक Realme 11 Pro Series 5G, Realme 11x 5G और Realme C55 सस्ते में खरीद सकते हैं।
चाइनीज टेक ब्रैंड रियलमी की ओर से भारतीय मार्केट में ढेरों बजट और मिडरेंज स्मार्टफोन्स बीते दिनों लॉन्च किए गए हैं और कंपनी अपनी 5वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है। इस एनिवर्सरी सेल के दौरान सारे नए रियलमी स्मार्टफोन्स बंपर छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। 31 अगस्त तक चलने वाली सेल में Realme 11 Pro Series 5G, Realme 11x 5G और Realme C55 जैसे मॉडल्स पर छूट मिल रही है। नया फोन खरीदने का यह अच्छा मौका है और आप एनिवर्सरी सेल में नीचे बताए गए मॉडल्स पर खास ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।
Realme 11 Pro+ 5G
रियलमी 11 सीरीज का यह स्मार्टफोन पावरफुल 200MP कैमरा के साथ आता है और इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत भारतीय मार्केट में 27,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को सेल में 26,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। कंपनी वेबसाइट और Flipkart पर 1,500 रुपये के बैंक ऑफर्स और कॉइन डिडक्शन या 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI के साथ इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Realme 11 Pro 5G
प्रो मॉडल में 100MP कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है और MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट 23,999 रुपये में आता है और इसे 21,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। कंपनी वेबसाइट पर इसपर 1,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट और कॉइन डिडक्शन मिल रहा है। वहीं, Flipkart पर 1,500 रुपये तक बैंक डिस्काउंट के अलावा 1000 रुपये का कूपन और एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
Realme 11x 5G
स्मार्टफोन में 64MP कैमरा के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। वहीं, सेल में इसे 13,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। कंपनी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट दोनों पर इस फोन को 1000 रुपये के कूपन डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे 3 महीने तक नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का विकल्प मिल रहा है।
Realme C55
आपका बजट 10,000 रुपये के करीब है तो MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 33W चार्जिंग ऑफर करता है। इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है और इसपर 1,000 रुपये के कूपन या एक्सचेंज बोनस का फायदा दिया गया है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है लेकिन इसपर 750 रुपये का कूपन और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। ये दोनों वेरियंट्स सेल में 12,999 रुपये और 10,249 रुपये में खरीदे जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।