भारत में सस्ता होगा 108MP कैमरे वाला Realme 10 Pro+ 5G! खुद कंपनी ने दिया हिंट
रियलमी अपनी नेक्स्ट जनरेशन नंबर सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार है। खुद कंपनी ने बताया कि वो 8 दिसंबर को भारत में Realme 10 Pro 5G के साथ Realme 10 Pro+ 5G लॉन्च करेगी।

इस खबर को सुनें
रियलमी अपनी नेक्स्ट जनरेशन नंबर सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार है। खुद कंपनी ने बताया कि वो 8 दिसंबर को भारत में Realme 10 Pro 5G के साथ Realme 10 Pro+ 5G लॉन्च करेगी। कंपनी रियलमी 10 प्रो सीरीज के इन दोनों ही फोन को चीन में लॉन्च कर चुकी है। रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने बताया कि Realme 10 Pro+ 5G भारत में 25,000 रुपये से कम की कीमत पर उपलब्ध होगा। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि इस कीमत में बैंक ऑफर और अन्य डिस्काउंट शामिल हैं या नहीं। सटीक कीमत जानने के लिए 8 दिसंबर तक इंतजार करना होगा। सेठ द्वारा ट्वीट किए गए मीम से फोन के एक और खास फीचर की जानकारी मिलती है। जिसमें हिंट दिया गया है कि फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा।
चीन में इतनी है कीमत
चीन में Realme 10 Pro+ 5G की कीमत बेस 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए CNY 1699 (लगभग 19,400 रुपये) है। यह 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है, जिनकी कीमत CNY 1999 (लगभग 22,900 रुपये) और CNY 2299 (लगभग 26,300 रुपये) है।
इसकी तुलना में, भारत में 6GB+128GB ऑप्शन के लिए Realme 9 Pro+ 5G की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि 8GB+128GB मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 28,999 रुपये में उपलब्ध है।
Realme 10 Pro+ 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन (संभावित)
Realme 10 Pro+ 5G में 6.7 इंच का फूल एचडी+एमोलेड डिस्पले जो फोन के टॉप और बॉटम में मिनिमल बेजल्स के साथ आता है। वहीं इसके टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट भी मौजूद है। अपकमिंग स्मार्टफोन 6nm MediaTek Dimensity 1080 SoC प्रोसेसर से लैस है।फोन का डिस्प्ले 800 निट ब्राइटनेस के साथ आता है जो 120HZ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 108MP का प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रोसेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। अपकमिंग स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है। फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAH बैटरी पैक करेगा।
(फोटो क्रेडिट-gsmarena)