Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme 10 Pro 5G and Realme 10 Pro Plus 5G with curved display and 108mp camera launched - Tech news hindi

Realme 10 Pro सीरीज के धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च, इतनी कम कीमत में 108MP कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले जैसे फीचर्स

चाइनीज टेक कंपनी Realme ने भारत में अपनी नई Realme 10 Pro Series 5G के डिवाइसेज Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें कम कीमत में फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स के साथ उतारा गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Dec 2022 08:17 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में तेजी से अपना शेयर बढ़ा रही चाइनीज टेक कंपनी Realme ने अपनी लेटेस्ट Realme 10 Pro Series 5G लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन्स- Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ कम कीमत पर धांसू फीचर्स के साथ भारत में आए हैं। इन फोन्स को कंपनी 108MP कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लेकर आई है और इसकी कोशिश Xiaomi को सीधी टक्कर देने की होगी। 

Realme 10 Pro Seires 5G के दोनों स्मार्टफोन्स चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके थे और अब इन्हें भारत में भी खरीदा जा सकेगा। पहली बार मिडरेंज सेगमेंट में कर्व्ड डिस्प्ले जैसा प्रीमियम फीचर दिया गया है और 108MP कैमरा सेटअप का फायदा यूजर्स को मिलेगा। दोनों ही डिवाइसेज में दमदार प्रोसेसर दिए गए हैं और इन्हें लेटेस्ट Android 13 OS के साथ उतारा गया है। रियलमी इन स्मार्टफोन्स को कई वेरियंट्स में लेकर आई है।

यह भी पढ़ें: चार्जर में लगाते ही फुल चार्ज होगा फोन! Realme GT Neo5 में रिकॉर्डतोड़ 240W फास्ट चार्जिंग

Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G की कीमत

भारत में Realme 10 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत 6GB+128GB वेरियंट के लिए 24,999 रुपये रखी गई है लेकिन इसे बैंक ऑफर्स के साथ 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Realme 10 Pro 5G की कीमत 6GB+128GB बेस मॉडल के लिए 18,999 रुपये रखी गई है और ऑफर्स के साथ इसे 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। दोनों फोन्स के 8GB+128GB वेरियंट की कीमत क्रम से 25,999 रुपये और 19,999 रुपये रखी गई है। इन डिवाइसेज की सेल शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर 14 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इन्हें डार्क मैटर, हाइपरस्पेस और न्यूबिया ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा।


Realme 10 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस
सीरीज के हाई-एंड मॉडल में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। यह डिवाइस Android 13 पर आधारित Realme UI 4 के साथ मार्केट में आया है। 

कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रियर पैनल पर दिए गए क्वॉड कैमरा सेटअप में 108MP का मेन कैमरा लेंस मिलता है। इसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme 10 Pro+ 5G की बड़ी 5000mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।   

Realme 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
मिलते-जुलते स्पेसिफिकेशंस वाले Realme 10 Pro 5G में 6.7 इंच का LCD डिस्प्ले फुल HD रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है। इसमें भी क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 108MP प्राइमरी सेंसर के अलावा 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है।

सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इस फोन में भी 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस की 5000mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। हालांकि, Realme 10 Pro 5G में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोSD कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। 

ऐप पर पढ़ें