50MP कैमरा और 90Hz डिस्प्ले वाला रियलमी फोन अगले हफ्ते होगा लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
चाइनीज टेक कंपनी Realme की ओर से नए Realme 10 4G का लॉन्च कन्फर्म कर दिया गया है। इस फोन को अगले सप्ताह 9 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा और इस डिवाइस के की-स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं।

इस खबर को सुनें
चाइनीज टेक कंपनी Realme की ओर से अगले सप्ताह इंडोनेशिया में एक लाइव इवेंट शेड्यूल किया गया है। 9 नवंबर को होने वाले इस इवेंट में कंपनी Realme 10 4G लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पहले ही सामने आ चुके हैं और कंपनी ने उनकी पुष्टि की है। बड़े AMOLED डिस्प्ले से लेकर 50MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स इसमें मिलेंगे।
रियलमी ने सोमवार को घोषणा की है कि इसका नया फोन Realme 10 4G अगले सप्ताह 9 नवंबर को सुबह 11:30 बजे होने वाले लाइव इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन रियलमी इंडोनेशिया स्टोर पर लिस्टेड हो चुका है। लिस्टिंग में यह फोन 4GB+128GB के बेस वेरियंट के अलावा 8GB+128GB और 8GB+256GB रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में दिखा है। इस फोन को दो कलर ऑप्शंस- क्लैश ब्लैक और रस्ट वाइट में खरीदने का विकल्प मिलेगा।
रियलमी यूजर्स को फोन पर मिलेगी अतिरिक्त वारंटी और बेहतर सुरक्षा, आई नई सुविधा
कितनी हो सकती है फोन की कीमत
बेशक नए डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स सामने आ गए हों लेकिन कंपनी ने अब तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, स्पेसिफिकेशंस के आधार पर इस डिवाइस का मिडरेंज सेगमेंट में लॉन्च होनास तय माना जा रहा है। हालिया रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि Realme 10 4G की कीमत 17,000 रुपये से 19,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
ऐसे हैं Realme 10 4G के स्पेसिफिकेशंस
नए रियलमी डिवाइस में फुल HD+ रेजॉल्यूशन (1080x2400 पिक्सल्स) वाला AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity G99 चिपसेट के साथ 8GB की ऑनबोर्ड रैम दी गई है, जिसे बढ़ाने के लिए 8GB डायनमिक रैम का विकल्प भी मिलता है। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 के साथ आएगा।
केवल 549 रुपये में खरीदें 50MP कैमरा वाला Realme C33, जानें कैसे मिलेगा खास ऑफर का फायदा
Realme 10 4G के रियर पैनल पर 50MP डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा मिलने की बात सामने आई है। डिवाइस की 5,000mAh बैटरी को 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा और इससे 21 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग बैकअप देने का दावा कंपनी ने किया है।
