धूम मचाने आ गए 45 घंटे नॉन-स्टॉप चलने वाले नए Earbuds, कीमत सिर्फ 899 रुपए
pTron ने भारतीय बाजार में बिल्कुल ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स की घोषणा की है जो स्पेशली गेमर्स के लिए है। प्लेबड्स 2 बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करने में मदद करेंगे। Playbuds 2 की कीमत भारत में 899 रुपये है।
pTron ने भारतीय बाजार में बिल्कुल नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स की घोषणा की है जो स्पेशली गेमर्स के लिए है। नए प्लेबड्स 2 बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करने में मदद करेंगे। कंपनी ने AptSense तकनीक के साथ नए PlayBuds 2 की घोषणा की है, जो लेटेंसी 40ms तक कम कर देता है। इन ईयरबड्स के बारे में एक और बात ये है की इसमें लंबी बैटरी लाइफ है, जो 45 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक देने में सक्षम है। लंबी बैटरी तब भी काम आती है जब आप चलते-फिरते मोबाइल डिवाइस पर गेमिंग कर रहे होते हैं।
ये भी पढ़ें:- Good News: ₹9500 से ज्यादा सस्ता हुआ OnePlus का 8GB RAM और 80W फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन
pTron Playbuds की खासियत
pTron Playbuds 2 AI ENC (एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन) तकनीक से लैस है। यह तकनीक सुनिश्चित करती है कि आपको स्पष्ट ऑडियो अनुभव मिले और इसके साथ ब्लूटूथ 5.3 भी है। इन ईयरबड्स में 13 मिमी डायनेमिक बास बूस्ट ड्राइवर भी हैं जो हाई क्वालिटी वाले ऑडियो और डीप बास की पेशकश करने का वादा करते हैं। नए ईयरबड्स में मल्टी फंक्शन टच कंट्रोल भी है, जो गेमिंग और कॉल के बीच सहज स्विचिंग के लिए एक टच कंट्रोल प्रदान करता है। इसमें IPX4 वाटर रेजिस्टेंस, वॉयस कंट्रोल और भी बहुत कुछ है।
pTron Playbuds 2 की कीमत
pTron Playbuds 2 भारत में 899 रुपये की शुरुआती कीमती पर उपलब्ध है। हालाँकि, इसका आधिकारिक एमआरपी 1,299 INR है। यह 1 साल की वारंटी के साथ आएगा। इन बड्स को आप अमेजन से खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।