Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Preparation of Asus to present the handset of Genfon 5 Series in MWC 2018

एमडब्ल्यूसी 2018 में जेनफोन 5 सीरीज के हैंडसैट पेश करने की असूस की तैयारी

ताईवानी कंपनी असूस एमडब्ल्यूसी 2018 में जेनफोन 5 सीरीज के हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। असूस ने बयान जारी कर एमडब्ल्यूसी इवेंट में 27 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी है। इस आधिकारिक जानकारी के...

एमडब्ल्यूसी 2018 में जेनफोन 5 सीरीज के हैंडसैट पेश करने की असूस की तैयारी
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 2 Feb 2018 02:02 PM
हमें फॉलो करें

ताईवानी कंपनी असूस एमडब्ल्यूसी 2018 में जेनफोन 5 सीरीज के हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। असूस ने बयान जारी कर एमडब्ल्यूसी इवेंट में 27 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी है। इस आधिकारिक जानकारी के बाद असूस जेनफोन 5 सीरीज को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। पिछले हफ्ते ASUS_X00QD मॉडल नंबर वाले असूस के एक अज्ञात फोन को वाई-फाई एलायंस द्वारा सर्टिफाई किया गया था। सर्टिफिकेशन में इस हैंडसेट को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो और डुअल बैंड 802.11एसी वाई-फाई सपोर्ट पर चलते हुए दिखाया गया था। इसमें वाई-फाई डायरेक्ट और मीराकास्ट सपोर्ट जैसे फीचर भी देखने को मिले थे। कुल मिलाकर चर्चा है कि यह फोन असूस जेनफोन 5 मैक्स है, जो पिछले साल आए कंपनी के जेनफोन 4 मैक्स का अपग्रेड वर्जन होगा।

हाल में अफवाह उड़ी थी कि असूस जेनफोन 5 लाइट को डेवलप कर रही है, जिसे कुछ समय पहले रूस से सर्टिफिकेशन मिला है। इस हैंडसेट में उम्मीदतन 6 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले होगा और यह स्नैपड्रैगन एसओसी चिपसेट पर काम करेगा। इसके अलावा कंपनी ने सीईएस 2018 में जेनफोन मैक्स प्लस (एम1) से पर्दा उठाया था। यह फोन अमेरिका में 299 डॉलर (14,500 रुपये) लॉन्च हुआ है। फोन को रैम व स्टोरेज के आधार पर 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। लेकिन 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत व उपलब्धता की जानकारी अभी नहीं दी गई है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, असूस जेनफोन मैक्स प्लस (एम1) में 5.7 इंच फुल व्यू फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x2160 पिक्सल है। स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी860 जीपीयू है। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव होगा। असूस का यह फोन डुअल सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट के साथ आता है।
 

ऐप पर पढ़ें