Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Poco X3 GT Smartphone with Triple Rear Cameras Launched Price and Specifications - Tech news hindi

Poco ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन X3 GT, शानदार कैमरा के साथ मिलते हैं एडवांस फीचर्स

प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Poco X3 GT लॉन्च किया है। ये पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किए गए Poco X3 का नया अपडेटेड वर्जन है। इस फोन को मलेशिया और...

Poco ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन X3 GT, शानदार कैमरा के साथ मिलते हैं एडवांस फीचर्स
Ashwani Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 July 2021 08:29 PM
हमें फॉलो करें

प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Poco X3 GT लॉन्च किया है। ये पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किए गए Poco X3 का नया अपडेटेड वर्जन है। इस फोन को मलेशिया और वियतनाम के बाजार में उतारा गया है। आकर्षक लुक और दमदार प्रोसेसर से सजे इस स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ-साथ 3 रंग विकल्पों में पेश किया गया है।


Poco X3 GT में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी कैमरा दिया है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक SoC प्रॉसेसर से ऑपरेट होता है। कंपनी ने इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है, जो कि गोरिल्ला ग्लास से लैस है। ये फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज स्पेस के साथ आता है। 


इसके पिछले हिस्से में ट्रिपर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 -मेगापिक्सेल मैक्रो शूटर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका इस्तेमाल बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए किया जा सकता है। 


poco x3 gt smartphone

कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसके ऑनबोर्ड सेंसर में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर भी शामिल हैं। इसके साइड में माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। जैसा कि हमने आपको बताया कि, ये स्मार्टफोने फास्ट चार्जिंग सिस्टम के साथ आता है, ये 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसका वजन महज 193 ग्राम है। 


क्या है कीमत: 


हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि इसे भारतीय बाजार में कब पेश किया जाएगा। Poco X3 GT की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए 1,299 MYR मलेशियन मुदा (लगभग 22,800 रुपये) और 8GB + 256GB मॉडल के लिए 1,599 MYR (लगभग 28,000 रुपये) तय की गई है। इसे क्लाउड व्हाइट, स्टारगेज ब्लैक और वेव ब्लू रंगों में पेश किया गया है। इस फोन की बिक्री आगामी 3 अगस्त और 4 अगस्त से मलेशियाई में शुरू की जाएगी। 
 

ऐप पर पढ़ें