Hindi NewsGadgets NewsPoco sold more than 10 lakh units of Poco C3 smartphone

10 लाख से ज्यादा बिक गया पोको का यह फोन, मिल रहा स्पेशल ऑफर

पोको (Poco) के एक स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस सेल्स के मामले में बेहद शानदार रहा है। यह फोन Poco C3 है। पोको ने बताया है कि उसने भारत में Poco C3 स्मार्टफोन के 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दिए हैं। पोको...

10 लाख से ज्यादा बिक गया पोको का यह फोन, मिल रहा स्पेशल ऑफर
Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Jan 2021 09:30 PM
हमें फॉलो करें

पोको (Poco) के एक स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस सेल्स के मामले में बेहद शानदार रहा है। यह फोन Poco C3 है। पोको ने बताया है कि उसने भारत में Poco C3 स्मार्टफोन के 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दिए हैं। पोको सी 3 स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। यह कंपनी के बेस्ट सेलिंग फोन में से एक है। पोको के इस बजट स्मार्टफोन का मुकाबला इंडियन मार्केट में रियलमी सी 11, इनफीनिक्स स्मार्ट 4 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी एम 01 से है। 


स्पेशल प्राइसेज पर मिल रहा स्मार्टफोन
पोको सी 3 (Poco C3) स्मार्टफोन अभी 6,299 रुपये के स्पेशल प्राइस पर मिल रहा है। यह कीमत 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, फोन का 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 7,199 रुपये में मिल रहा है। यह स्पेशल ऑफर फ्लिपकार्ट पर 24 जनवरी तक के लिए है। स्पेशल प्राइसेज में बैंक ऑफर शामिल हैं। Poco C3 स्मार्टफोन 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। 


 


कुछ ऐसे हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस 
पोको सी 3 स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1600x720 पिक्सल है। Poco C3 स्मार्टफोन आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन और मैट ब्लैक इन 3 कलर ऑप्शन में आ रहा है। पोको का यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर चलता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 4GB तक के रैम का ऑप्शन है। पोको के इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसकी मदद से फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। 

— POCO India (@IndiaPOCO) January 21, 2021


पोको सी 3 स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पोको के इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। 

ऐप पर पढ़ें