Poco के इन स्मार्टफोन्स की घटी कीमत, 1500 रुपये तक हुए सस्ते
शाओमी के सब-ब्रांड रहे पोको (Poco) के दो धांसू स्मार्टफोन सस्ते हो गए हैं। यह फोन Poco M2 और Poco C3 हैं। भारत में पहली बार इन दोनों स्मार्टफोन्स को परमानेंट प्राइस कट मिला है। यानी, इनकी कीमत में...

शाओमी के सब-ब्रांड रहे पोको (Poco) के दो धांसू स्मार्टफोन सस्ते हो गए हैं। यह फोन Poco M2 और Poco C3 हैं। भारत में पहली बार इन दोनों स्मार्टफोन्स को परमानेंट प्राइस कट मिला है। यानी, इनकी कीमत में स्थायी कटौती हुई है। Poco M2 पिछले साल सितंबर में भारत में सबसे सस्ते 6GB रैम स्मार्टफोन के रूप में आया था। 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरियंट 10,999 रुपये में आया, जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट 12,499 रुपये के प्राइस पर लॉन्च हुआ था।
प्राइस कट के बाद इतनी हुई कीमत
Poco M2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को अब 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस वेरियंट के दाम 1,000 रुपये घटे हैं। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी, इस वेरियंट के दाम 1,500 रुपये कम हुए हैं।
यह भी पढ़ें- आ रहे Lava के नए फोन, वॉटरड्राप नॉच डिस्प्ले के साथ मिलेगा 16MP का सेल्फी कैमरा
इतना सस्ता हुआ Poco C3 स्मार्टफोन
Poco C3 का बेस वेरियंट 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरियंट के दाम में कोई कटौती नहीं हुई है, इस फोन को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को अब 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस वेरियंट के दाम 500 रुपये कम हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S21 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें कैसा होगा डिस्प्ले और कैमरा
कुछ ऐसे हैं इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस
Poco M2 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2340x1080 पिक्सल है। पोको का यह फोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W चार्जर को सपोर्ट करती है। पोको के इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 8 मेगापिक्सल का सेंसर, 5 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वहीं, Poco C3 में 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1600X720 पिक्सल है। पोको का यह फोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। पोको सी 3 स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 2-2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।