7GB रैम वाले Poco C51 की पहली सेल आज, 8000 से कम है कीमत, मिल रहा दमदार डिस्काउंट
कम बजट में बढ़िया फीचर्स और डिज़ाइन वाले Poco C51 स्मार्टफोन को आज पहली बार भारत में सेल किया जा रहा है। पहली सेल होने की वजह से इस स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
कम बजट में बढ़िया फीचर्स और डिज़ाइन वाले Poco C51 स्मार्टफोन को आज पहली बार भारत में सेल किया जा रहा है। पहली सेल होने की वजह से इस स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। Poco C51 को पिछले हफ्ते मीडियाटेक चिपसेट, बड़े डिस्प्ले, वर्चुअल रैम सपोर्ट, बड़ी बैटरी, फिंगरप्रिंट अनलॉक और डुअल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं की पहली सेल में ये फोन आपको कितने रुपए के डिस्काउंट पर मिल सकता है:
ये भी पढ़ें:- BSNL का पैसा वसूल प्लान: 10 रुपए में 2GB डेटा, फ्री कॉल्स, मजेदार गेम्स और OTT बेनिफिट
POCO C51 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
POCO C51 को सिंगल वैरिएंट- 4GB + 64GB में पेश किया गया है और इसकी कीमत 8,499 रुपये है। लॉन्च ऑफर के रूप में, POCO C51 को 700 रुपये की छूट पर बेचा जा रहा है। जिसके बाद आप POCO C51 को 7,799 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड है तो आपको 5% का कैशबैक भी मिल जाएगा जिसके बाद ये फोन 7,409 रुपए का पड़ेगा।
Poco C51 में क्या है खास?
Poco C51 MediaTek Helio G36 SoC द्वारा संचालित है जिसे IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कुल 7 जीबी टर्बो रैम मिलती है। इसमें 4GB LPDDR4X RAM और 3GB वर्चुअल रैम शामिल है।
Poco C51 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 269 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी के साथ 6.52 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है। Poco C51 में पीछे की तरफ 8MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच में f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का सेल्फी कैमरा है।
पोको C51 में 5,000 mAh की बैटरी है। हैंडसेट एक हेडफोन जैक और एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आता है। Poco C51 में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और बहुत कुछ शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।