आ रहे 100 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन, जानें डीटेल
100 मेगापिक्सल से ज्यादा के रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन करीब एक साल से मार्केट में आ रहे हैं। इसके अलावा, सेल्फी कैमरों को भी लगातार अपग्रेड किया गया है। हालांकि, अभी 44 मेगापिक्सल तक के ही फ्रंट...
100 मेगापिक्सल से ज्यादा के रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन करीब एक साल से मार्केट में आ रहे हैं। इसके अलावा, सेल्फी कैमरों को भी लगातार अपग्रेड किया गया है। हालांकि, अभी 44 मेगापिक्सल तक के ही फ्रंट कैमरे वाले स्मार्टफोन आए हैं। लेकिन, आपको इसमें जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन्स के जुड़े लीक देने वाले डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, 100 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन जल्द ही आ रहा है।
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के डीटेल नहीं आए हैं सामने
हालांकि, डिजिटल चैट स्टेशन ने यह नहीं बताया है कि कौन सी कंपनी यह स्मार्टफोन बना रही है। शायद यह स्मार्टफोन कोई चाइनीज कंपनी बना रही है। साथ ही यह देखने वाली बात होगी कि कंपनी किस तरह 100 मेगापिक्सल से ज्यादा का सेल्फी कैमरा फोन में लगाती हैं। अभी मौजूद 108 मेगापिक्सल सेंसर बड़े हैं और फोन के बैक में काफी ज्यादा स्पेस लेते हैं। ऐसे में इस कैमरे को फोन के फ्रंट में लगाने के लिए बड़े नॉच या बड़े होल पंच को जरूरत होगी।
आ सकता है 200 मेगापिक्सल मेन कैमरे वाला फोन
100 मेगापिक्सल से ज्यादा के सेल्फी कैमरे को 2 तरीके से फोन में लाया जा सकता है। पहला, पॉप-अप डिजाइन के जरिए, जिसमें आसानी से बड़े कैमरा को लगाया जा सकता है। सेल्फी कैमरे में इतना बड़ा सेंसर लगाने का दूसरा तरीका मोटोराइज्ड फ्लिप कैमरा है, जैसा कि हमें आसुस के Zenfone 6 Zenfone 7 में देखने को मिल चुका है। 100 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के अलावा हमें जल्द ही 200 मेगापिक्सल मेन कैमरे वाला स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है। ZTE Axon 30 Pro दुनिया का पहला स्मार्टफोन हो सकता है, जो कि 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ आए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।