Apple Watch जैसा डिजाइन और कीमत ₹2000 से कम, दो कॉलिंग स्मार्टवॉच लाई यह कंपनी
वियरेबल ब्रैंड पेबल की ओर से ऐपल वॉच जैसे डिजाइन वाले दो स्मार्टवॉच मॉडल्स Pebble Frost Pro और Pebble Crest लॉन्च किए गए हैं। प्रीमियम फीचर्स वाली इस इन दोनों वॉच की कीमत 3000 रुपये से कम रखी गई है।

अगर आप Apple Watch जैसी दिखने वाली स्मार्टवॉच सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो अब भारतीय मार्केट में ढेरों विकल्प मौजूद हैं। अब वियरेबल कंपनी Pebble की ओर से दो स्मार्टवॉट मॉडल्स बजट सेगमेंट में लॉन्च किए गए हैं, जो काफी हद तक ऐपल की प्रीमियम वॉच जैसे दिखते हैं। नई Pebble Frost Pro और Pebble Crest स्मार्टवॉचेज की कीमत 3,000 रुपये से कम रखी गई है।
Pebble Frost Pro की कीमत भारत में 1,999 रुपये रखी गई है, वहीं Pebble Crest को 2,499 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। पहली वॉच को जेट ब्लैक, विंटर ब्लू, सालामेंडर ऑरेंज और स्टारलाइट कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प दिया गया है। दूसरी Crest वॉच जेट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, सालामेंडर ऑरेंज और सनराइज यलो कलर ऑप्शंस में लॉन्च की गई है। इन्हें कंपनी की वेबसाइट पर जाकर खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सबसे खूबसूरत लग्जरी स्मार्टवॉच 3000 रुपये से कम में, केवल 12 घंटे के लिए ऑफर
ऐसे हैं Pebble Frost Pro के फीचर्स
ऐपल वॉच जैसे डिजाइन वाले इस मॉडल में 1.96 इंच का बड़ा चौकोर डिस्प्ले दिया गया है। Pebble Frost Pro मेटल बॉडी और रोटेटिंग क्राउन के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी दिया गया है, जिसके साथ सीधे वॉच से नंबर डायल किए जा सकते हैं और इसपर कॉल्स रिसीव की जा सकती हैं। यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है और इसमें AI वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है।
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग से लेकर स्लीप मॉनीटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) लेवल मॉनीटर करने का विकल्प मिल जाता है। इसमें ढेरों स्पोर्ट्स मोड्स और वॉच फेसेज भी दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में 250mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। दावा है कि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ इससे पांच दिन और ब्लूटूथ कॉलिंग ना करने पर इससे सात दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।
आधी कीमत पर OnePlus Nord Smartwatch, अब कीमत 3500 रुपये से कम
ऐसे हैं Pebble Crest के फीचर्स
नई पेबल स्मार्टवॉच में 2.02 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो 320x385 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके चौकोर डायल में सिलिकॉन स्ट्रैप और एलॉय डायल दिया गया है और इसमें भी पिछली वॉच की तरह ढेरों हेल्थ और फिटनेस फीचर्स मिलते हैं।
वॉच में 240mAh बैटरी मिलती है और इसमें भी बिना ब्लूटूथ कॉलिंग 7 दिनों तक और कॉलिंग के साथ 5 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है। दोनों ही स्मार्टवॉचेज में AI वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा AI वॉइस असिस्टेंट, अलार्म, स्टॉपवॉच, म्यूजिक, वेदर, फोन और स्मार्ट कैल्कुलेटर जैसी ऐप्स को भी इनका हिस्सा बनाया गया है।
