Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Paytm adds new features to track LPG cylinder booking option to pay later cashback and more

Paytm से गैस सिलेंडर बुक करने वाले यूजर्स को मिल रहा 900 रुपये का कैशबैक, Pay Later का ऑप्शन और कई खास फायदे

डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने एलपीजी सिलेंडर को लेकर कई सर्विसेज और कैशबैक ऑफर्स ऐड ओन किए हैं। यूजर्स अब आईवीआर, मिस्ड कॉल या व्हाट्सऐप के जरिए की गई अपनी गैस सिलेंडर बुकिंग का पेमेंट...

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 29 June 2021 11:13 AM
हमें फॉलो करें

डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने एलपीजी सिलेंडर को लेकर कई सर्विसेज और कैशबैक ऑफर्स ऐड ओन किए हैं। यूजर्स अब आईवीआर, मिस्ड कॉल या व्हाट्सऐप के जरिए की गई अपनी गैस सिलेंडर बुकिंग का पेमेंट Paytm से कर सकेंगे। ग्राहक सिलेंडर बुक करने के घंटों बाद भी Paytm से उसका पेमेंट कर सकेंगे। 

 

3 सिलेंडर की बुक पर 900 रुपए तक का कैशबैक
इसके साथ ही कंपनी LPG सिलेंडर की बुकिंग पर पहली बार यूजर्स को अब 3 LPG cylinder बुक करने पर 900 रुपये तक का कैशबैक दे रही है। उपयोगकर्ताओं को पेटीएम से बुक किए गए प्रत्येक सिलेंडर पर एश्योर्ड पेटीएम फर्स्ट प्वाइंट्स भी मिलेंगे, जिसे ग्राहक अपने वॉलेट बैलेंस से रूप में रीडिम करा सकेंगे। यह ऑफर सभी 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों - इंडेन, एचपी गैस और भारतगैस की सिलेंडर बुकिंग पर लागू है। 

 

बाद में दे सकते हैं सिलेंडर के पैसे 
ग्राहकों के पास पेटीएम पोस्टपेड पर इनरॉल करने के बाद सिलेंडर बुकिंग पर पे लेटर (Pay Later) का ऑप्शन भी मिलेगा। यानी की सिलेंडर खरीदने के कुछ दिनों बाद भी आप उसका पेमेंट कर सकते हैं। 

 

Paytm ऐप के जरिए गैस सिलेंडर की डिलीवरी को भी कर सकेंगे ट्रैक 
पेटीएम ऐप पर अब यूजर्स अपने गैस सिलेंडर की डिलीवरी को भी ट्रैक कर सकते हैं। इसके साथ आपको सिलेंडर को रिफिल कराने के लिए भी ऑटोमेटिकली रिमाइंडर मिलते रहेंगे। 

 

Paytm के जरिए ऐसे बुक करें सिलेंडर मिलेगा भारी कैशबैक 
>> इसके लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप को डाउनलोड कर इसे ओपन कर लें। इसके बाद होम पेज पर Show more ऑप्शन पर टैप करें।

>> इसके बाद लेफ्ट में बने कॉलम में Recharge and Pay Bills को सिलेक्ट करें।

>>  अब Book a Cylinder आइकॉन पर टैप करें।

>> अपने गैस प्रोवाइडर का चयन करें, जहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे: भारत गैस, इंडेन गैस और HP गैस 

>> गैस प्रोवाइडर का चयन करने के बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG आईडी या ग्राहक संख्या दर्ज करें।

>> इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें और फिर पेमेंट करें। अब आपके दिए गए पते पर गैस सिलेंडर डिलिवर हो जाएगा।

ऐप पर पढ़ें