Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़pay utility bills now with google tez

उपभोक्ता सेवा बिल भुगतान के लिए अब गूगल का 'तेज'

गूगल इंडिया ने सोमवार को कहा कि लोग अब पानी, बिजली, डीटीएच और मोबाइल बिल का भुगतान उसके 'तेज' डिजिटल भुगतान एप से बिना किसी लेनदेन शुल्क के कर सकते हैं। 'तेज' एप यूनिफाइड पेमेंट्स...

उपभोक्ता सेवा बिल भुगतान के लिए अब गूगल का 'तेज'
नई दिल्ली, एजेंसी Mon, 19 Feb 2018 07:23 PM
हमें फॉलो करें

गूगल इंडिया ने सोमवार को कहा कि लोग अब पानी, बिजली, डीटीएच और मोबाइल बिल का भुगतान उसके 'तेज' डिजिटल भुगतान एप से बिना किसी लेनदेन शुल्क के कर सकते हैं।

'तेज' एप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित है। इस एप से फिलहाल 80 बिलर्स जुड़े हुए हैं, जिनमें देश भर के निजी और सरकारी दोनों सेवा प्रदाता कंपनियां शामिल हैं। 

गूगल के अध्यक्ष (भुगतान और वाणिज्य, नेक्स बिलियन यूजर्स) डायना लेफील्ड ने कहा, 'हम तेज में विशेष रूप से डिजाइन किया गया बिल भुगतान अनुभव जोड़ रहे हैं, जो यूजर्स को बिजली, पानी, गैस, डीटीएच और बीमा के बिलों का भुगतान एप से करने में सक्षम बनाएगा।'

नई बिल भुगतान सेवा में रिलायंस इनर्जी, बीएसईएस और डिश टीवी जैसी कंपनियां शामिल हैं। 

ऐप पर पढ़ें