देखती रह गई सैमसंग-Mi, इस चीनी कंपनी ने भारत में बना डाले सबसे ज्यादा स्मार्टफोन Oppo tops the chart of Made in India smartphone production samsung number two - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo tops the chart of Made in India smartphone production samsung number two - Tech news hindi

देखती रह गई सैमसंग-Mi, इस चीनी कंपनी ने भारत में बना डाले सबसे ज्यादा स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने Mode in India स्मार्टफोन प्रोडक्शन के मामले में बाकी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। पहले नंबर पर ओप्पो, दूसरे पर सैमसंग और तीसरे पायदान पर वीवो रही है।

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 June 2022 11:23 AM
share Share
Follow Us on
देखती रह गई सैमसंग-Mi, इस चीनी कंपनी ने भारत में बना डाले सबसे ज्यादा स्मार्टफोन

भारत सरकार स्मार्टफोन समेत इलेक्ट्रिक डिवाइसेस कंपनियों को देश में ही ज्यादा से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इससे ना सिर्फ स्वदेशी इकॉनमी को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि देश में नौकरियां भी पैदा होंगी और टैक्स में भी बचत होगी। सरकार की इस योजना का सबसे ज्यादा इस्तेमाल चीनी स्मार्टफोन कंपनियां करती नजर आ रही हैं। 

Counterpoint रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने Mode in India स्मार्टफोन प्रोडक्शन के मामले में बाकी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। 2022 की पहली तिमाही में "मेड इन इंडिया" स्मार्टफोन शिपमेंट में 4.8 करोड़ से ज्यादा शिपमेंट के साथ साल-दर-साल 7% की ग्रोथ देखी गई।

ओप्पो नंबर 1, दूसरे पर सैमसंग
मेड इन इंडिया स्मार्टफोन शिपमेंट में ओप्पो की सबसे ज्यादा 21.6 फीसदी हिस्सेदारी रही है। वहीं दूसरे पायदान पर दक्षिण कोरिया की सैमसंग रही, जिसकी हिस्सेदारी 21.3 फीसदी रही। तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर Vivo, Bharat FIH, और Dixon जैसे ब्रैंड्स रहे। इनकी हिस्सेदारी क्रमश: 11.7 फीसदी, 11.3 फीसदी, और 8.6 फीसदी रही है। 

सीनियर रिसर्च एनालिस्ट प्राची सिंह ने कहा, भारत की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री बढ़ रही है। 2022 में 19 करोड़ से ज्यादा "मेड इन इंडिया" स्मार्टफोन शिप किए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछली कुछ तिमाहियों में मांग में गिरावट आई है। ओप्पो भारतीय बाजार में जोरदार निवेश कर रहा है, और यह देखना दिलचस्प है कि कंपनी कितनी ग्रोथ कर पाती है।"

Know the iPhone 17 expected price, key features, and launch date across the iPhone 17 Pro , Pro Max , and Air editions.