Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo Reno7 Series sales crossed 110 Crore rupee in 15 minutes - Tech news hindi

Oppo के स्मार्टफोन्स का कमाल, 15 मिनट में बिक गए 110 करोड़ रुपये से ज्यादा के फोन

ओप्पो (Oppo) के नए स्मार्टफोन्स ने कमाल कर दिया है। सिर्फ 15 मिनट में ही ओप्पो के इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 110 करोड़ रुपये को पार कर गई। यह कंपनी की Oppo Reno 7 सीरीज है। ओप्पो की रेनो 7 सीरीज में...

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Dec 2021 07:52 PM
हमें फॉलो करें

ओप्पो (Oppo) के नए स्मार्टफोन्स ने कमाल कर दिया है। सिर्फ 15 मिनट में ही ओप्पो के इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 110 करोड़ रुपये को पार कर गई। यह कंपनी की Oppo Reno 7 सीरीज है। ओप्पो की रेनो 7 सीरीज में Oppo Reno 7, Reno 7 Pro और Reno 7 SE स्मार्टफोन आए हैं। इन स्मार्टफोन्स की चीन में शुक्रवार को पहली सेल थी। पहली ही सेल में इन स्मार्टफोन्स को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। 

पहली सेल में 15 मिनट में ही ताबड़तोड़ सेल
ओप्पो ने पहली सेल के जबर्दस्त आंकड़ों को एक इमेज पोस्टर के जरिए अपने ऑफिशियल Weibo अकाउंट पर शेयर किया है। ओप्पो ने  बताया है कि पहली सेल में सिर्फ 15 मिनट में ही 100 मिलियन युआन (करीब 117 करोड़ रुपये) से ज्यादा के फोन बिके हैं। ओप्पो रेनो 7 की शुरुआती कीमत 2,699 युआन (करीब 31,800 रुपये) है। वहीं, ओप्पो रेनो 7 Pro की शुरुआती कीमत 3,699 युआन (करीब 43,600 रुपये) है।

ओप्पो रेनो 6 के मुकाबले पहली सेल में 150% बढ़ा सेल्स वॉल्यूम
ओप्पो ने बताया है कि Reno 6 सीरीज के मुकाबले पहली सेल में Reno 7 सीरीज का सेल्स वॉल्यूम 150 फीसदी बढ़ा है। ओप्पो रेनो 7 SE स्मार्टफोन 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज में आया है। इस स्मार्टफोन की मोटाई 7.45 mm है। फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। ओप्पो रेनो 7 सीरीज के सारे स्मार्टफोन्स 90Hz एमोलेड स्क्रीन के साथ आए हैं। ओप्पो रेनो 7 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड ColorOS 12 पर चलता है।

रेनो 7 और रेनो 7 प्रो में 50 मेगापिक्सल का है मेन कैमरा
ओप्पो रेनो 7 स्मार्टफोन में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Oppo Reno 7 Pro स्मार्टफोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। ओप्पो रेनो 7 प्रो के कैमरा स्पेसिफिकेशंस Reno 7 जैसे ही हैं।

ऐप पर पढ़ें