Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo reno6 pro plus smartphone will come with snapdragon 870 chipset

Oppo Reno6 Pro+ में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ कई दमदार फीचर, 22 मई को लॉन्च होगा फोन

Oppo 22 मई को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Reno6 को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन- रेनो6, रेनो6 प्रो और रेनो6 प्रो+ की एंट्री हो सकती है। इस सीरीज को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन...

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 May 2021 11:01 AM
हमें फॉलो करें

Oppo 22 मई को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Reno6 को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन- रेनो6, रेनो6 प्रो और रेनो6 प्रो+ की एंट्री हो सकती है। इस सीरीज को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच लीक्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस सीरीज के टॉप एंड डिवाइस यानी रेनो6 प्रो+ के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। डिजिटल चैट स्टेशन ने अपनी लीक में बताया कि ओप्पो रेनो6 प्रो+ स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट जैसे फीचर से लैस है। 

90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
ओप्पो के  इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो वाले इस डिस्प्ले की खास बात है कि यह 90Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपॉर्ट के साथ आता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट फीचर से लैस यह फोन पंच-होल कट-आउट, स्लिम बेजल और कर्व्ड एज ऑफर करेगा।

50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे मिलेंगे। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 

4500mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग
ओप्पो रेनो6 प्रो+ स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट ऑफर करेगी। बैटरी की बात करें तो इस फोन में कंपनी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी देने वाली है। फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करेगा और इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, 5G और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन की कीमत 45 रुपये के  आसपास हो सकती है। 

ऐप पर पढ़ें