Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo reno 9 pro plus launched know features and specifications - Tech news hindi

50MP कैमरा और 80W चार्जिंग के साथ आया Oppo का नया फोन, डिस्प्ले भी जबर्दस्त

ओप्पो रेनो 9 प्रो+ स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। कंपनी का यह फोन 16जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 50W की चार्जिंग दी गई है।

50MP कैमरा और 80W चार्जिंग के साथ आया Oppo का नया फोन, डिस्प्ले भी जबर्दस्त
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Nov 2022 04:04 PM
हमें फॉलो करें

ओप्पो ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 9 Pro+ को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की रेनो सीरीज का पहला स्मार्टफोन है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को 16जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। फोन तीन कलर ऑप्शन- गोल्ड, ग्रीन और ब्लैक में आता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 80 वॉट की चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। 

यह फोन अभी चीन में लॉन्च हुआ है। चीन में इसके 16जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 45,754 रुपये) है। वहीं, इसका 16जीबी रैम+512जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 4399 युआन (करीब 50,300 रुपये) रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। चीन में इस फोन की सेल 2 दिसंबर से शुरू होगी। 

ओप्पो रेनो 9 प्रो+ के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और कर्व्ड एज के साथ आता है। कंपनी का यह लेटेस्ट हैंडसेट 16जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। 

इसमें स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट लगा है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे ऑफर कर रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। 

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,700 mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल फ्रीक्वेंसी जीपीस, एनएफसी, IR ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

(Representative Image- technosports)

ऐप पर पढ़ें