बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा OPPO Reno8T 5G फोन, 108MP प्राइमरी और 32MP सेल्फी कैमरा से है लैस
ओप्पो अपने बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के कारण काफी लोकप्रिय है। ओप्पो ने हाल में ही भारत में 108MP प्राइमरी कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा वाला OPPO Reno8T 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

इस खबर को सुनें
भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के बीच ओप्पो अपने बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के कारण काफी लोकप्रिय है। ओप्पो ने हाल में ही भारत में 108MP प्राइमरी कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा वाला OPPO Reno8T 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ओप्पो के इस फोन की ओरिजिनल प्राइस 29,999 रुपये है लेकिन इसपर कई ऑफर्स का फायदा 10 फरवरी से मिलेगा। आइए जानते हैं सारे ऑफर्स के बाद फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।
बेहद कम कीमत में फोन हो सकता है आपका
ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। वहीं ICICI Bank, SBI Cards, Kotak Mahindra Bank, Yes Bank, IDFC First Bank, One Card, AU Small Finance Bank और IndusInd Bank कार्ड्स के साथ 10 पर्सेंट कैशबैक का फायदा मिलेगा। इस डिवाइस की सेल 10 फरवरी से शुरू होगी। बंडल ऑफर में फोन के साथ केवल 2500 रुपये में Enco Air3 खरीदे जा सकेंगे।
128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है फोन
ओप्पो के इस फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का फुल HD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 950 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वहीं फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है। 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है जो ColorOS 13 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें- 13000 रुपये से कम में 200MP कैमरे वाला Infinix फोन! 12 मिनट में फुल चार्ज होगी बैटरी
फोन में है 108MP का प्राइमरी कैमरा
दूसरी ओर फोन में 4800mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है जो 67W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर, 2MP का माइक्रोस्कोप लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो का ये फोन फ्लिपकार्ट पर मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
(फोटो क्रेडिट- reviews.org)