Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo pad air launched know feature and specifications - Tech news hindi

10.36 इंच के 2K डिस्प्ले के साथ आया Oppo Pad Air, मिलेगी 7100mAh की बैटरी

ओप्पो पैड एयर की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी का यह पैड कई जबर्दस्त फीचर्स से लैस है। इसमें 2K डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8MP का कैमरा लगा है। टैब में 7100mAh की बैटरी भी है।

10.36 इंच के 2K डिस्प्ले के साथ आया Oppo Pad Air, मिलेगी 7100mAh की बैटरी
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 May 2022 07:50 PM
हमें फॉलो करें

टेक कंपनी ओप्पो ने अपना नया टैबलेट Oppo Pad Air लॉन्च किया है। कंपनी का यह लेटेस्ट पैड 2K LCD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सल कैमरा और 7100mAh की बैटरी से लैस है। कंपनी ने इस पैड को तीन वेरिएंट- 4जीबी+64जीबी, 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी में लॉन्च किया। चीन में लॉन्च किए गए ओप्पो पैड एयर की शुरुआती कीमत 1299 युआन (करीब 15,150 रुपये) है। टैब दो कलर ऑप्शन- फॉग ग्रे और स्टार सिल्वर में आता है। माना जा रहा है कि कंपनी इस टैब को इंडियन मार्केट में भी जल्द लॉन्च करेगी। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। 

ओप्पो पैड एयर के फीचर और स्पेसिफिकेशन
पैड में कंपनी 2000x1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 10.36 इंच का 2K LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 83.5 पर्सेंट के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और लो-ब्लू लाइट एमिशन फीचर से लैस है। पैड को कंपनी ने 6जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। 

इसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है और इसकी मदद से आप टैब की मेमरी को 512जीबी तक बढ़ा भी सकेंगे। प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है, जो अड्रीनो 610 जीपीयू के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस पैड में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। 

दमदार साउंड आउटपुट के लिए पैड में डॉल्बी ऐटमॉस के साथ क्वॉड स्पीकर सेटअप दिया गया है। ओप्पो स्टायलस सपोर्ट इस टैब को और प्रीमियम बनाता है। बैटरी की बात करें तो ओप्पो इस पैड में 7100mAh की बैटरी ऑफर कर रहा है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Color OS आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।   

(Photo: Gizmochina)

ऐप पर पढ़ें