Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo K10 to Redmi 10 Top 5 phones to buy under 15000 on Flipkart - Tech news hindi

15 हजार से कम में फोन लेना है? 5 तगड़े फोन्स की लिस्ट, फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट भी

अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर इस समय कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं। आइए जानते हैं 15 हजार से कम में टॉप फोन्स की लिस्ट

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 April 2022 04:32 PM
हमें फॉलो करें

15 हजार रुपये के बजट में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन खरीदे जाते हैं। इस सेगमेंट में सैमसंग से लेकर ओप्पो, रियलमी और रेडमी समेत सभी कंपनियां अपने डिवाइसेस की बिक्री करती हैं। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर इस समय कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं। आइए जानते हैं 15 हजार से कम में मिल रहे कुछ बढ़िया स्मार्टफोन्स के बारे में:

1. Oppo K10
ओप्पो के10 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.59 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, 50MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा, 5000 एमएएच बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। यह 33W सुपरवूक चार्जर, डुअल स्पीकर और सुपर एडेप्टिव रिफ्रेश के साथ आता है। 

2. Redmi 10
इस स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट (6GB रैम + 128GB स्टोरेज) फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये में बिक रहा है। फोन में 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा, 5MP का फ्रंट कैमरा, 6000 एमएएच बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की बै

3. Realme Narzo 50A
इस स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट (4GB रैम + 128GB स्टोरेज) फ्लिपकार्ट पर 12,599 रुपये में बिक रहा है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा, 6000 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलता है। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

4. Poco M4 Pro 5G
पोको एम4 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले, 50MP + 8MP का रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर मिलता है। 

5. Realme 9i 
लिस्ट में यह रियलमी का दूसरा डिवाइस है। फोन का 128 जीबी वेरिएंट की फ्लिपकार्ट पर कीमत 14,999 रुपये है। फोन में 6.6 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। 

ऐप पर पढ़ें