फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सओप्पो के नए फोन में 24GB रैम और 100W चार्जिंग, मिलेगा 7.82 इंच का डिस्प्ले

ओप्पो के नए फोन में 24GB रैम और 100W चार्जिंग, मिलेगा 7.82 इंच का डिस्प्ले

ओप्पो फाइंड N3 जल्द मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी का यह अपकमिंग फोन कई धांसू फीचर्स से लैस है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 100 वॉट की चार्जिंग और 7.82 इंच का धांसू डिस्प्ले देने वाली है।

ओप्पो के नए फोन में 24GB रैम और 100W चार्जिंग, मिलेगा 7.82 इंच का डिस्प्ले
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 22 Aug 2023 08:50 AM
ऐप पर पढ़ें

ओप्पो आजकल अपने नए स्मार्टफोन्स - Oppo N3 और Oppo N3 Flip को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। कंपनी के ये अपकमिंग स्मार्टफोन पिछले कुछ हफ्तों से काफी चर्चा में हैं। हाल में IMDA और 3C सर्टिफिकेशन पर फाइंड N3 को देखा गया था। 3C लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग देने वाली है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि यह इस महीने के आखिर में मार्केट में एंट्री कर सकता है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस अपकमिंग फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। आइए जानते हैं डीटेल।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी फाइंड N3 में 7.82 इंच का इनर डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 2268x2440 पिक्सल रेजॉलूशन वाला होगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला आउटर डिस्प्ले 6.31 इंच का हो सकता है, जो 2484x1116 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा। फोन के आउटर डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। टिपस्टर ने इस फोन में ऑफर की जाने वाली पिक्सल डेंसिटी फोल्डिंग स्क्रीन वाले फोन्स में सबसे ज्यादा होगी। ओप्पो का यह फोन 16जीबी रैम और 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। 

खास बात है कि कंपनी इस फोन का 24जीबी रैम वाला वेरिएंट भी ला सकती है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट ऑफर कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिल सकते हैं।

60% सस्ता हुआ Samsung का 5G फोन, पुराने हैंडसेट के बदले 27 हजार रुपये तक का फायदा

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन में ऑफर की जाने वाली 4,520mAh की बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

(Photo: 9to5google)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें