फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सजबर्दस्त कैमरा सेटअप वाला Oppo का नया फोन, दो डिस्प्ले के साथ मिलेगी 44W की चार्जिंग

जबर्दस्त कैमरा सेटअप वाला Oppo का नया फोन, दो डिस्प्ले के साथ मिलेगी 44W की चार्जिंग

ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप भारत में एंट्री करने वाला है। कंपनी ने इस फोन के लॉन्च को टीज किया है। टीजर में ओप्पो ने इस फोन के कैमरा स्पेक्स को टीज किया है। यह हैंडसेट शानदार रियर कैमरा सेटअप ऑफर करेगा।

जबर्दस्त कैमरा सेटअप वाला Oppo का नया फोन, दो डिस्प्ले के साथ मिलेगी 44W की चार्जिंग
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 03 Oct 2023 02:58 PM
ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। ओप्पो जल्द ही इंडियन मार्केट में अपने नए फोल्डेबल फोन Find N3 Flip को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने लॉन्च से पहली यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए इस अपकमिंग फोन को टीज किया है। शेयर किए गए टीजर में फोन को कैमरा स्पेसिफिकेशन्स का हिंट दिया गया है। टीजर के अनुसार कंपनी इस फोन में Sony IMX890 सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करने वाली है। यह कैमरा सेंसर 1/1.56 इंच का होगा। इसके साथ यहां पर आपको 32 मेगापिक्सल का IMX709 टेलिफोटो शूटर भी देखने को मिलेगा। यह 50mm फोकल लेंथ और 2x ऑप्टिकल जूम वाला होगा। 

फोन के रियर में इन कैमरा के साथ Sony IMX581 सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर भी मिलेगा। यह कैमरा 114 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और ऑटोफोकस सपोर्ट ऑफर करता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। सेल्फी कैमरे में कंपनी ने IMX709 RGBW सेंसर का इस्तेमाल किया है। फोन का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले पंच-होल में दिया गया है। इस कैमरे से यूजर 30fps पर 4K रेजॉलूशन वाले वीडियो शूट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: वनप्लस ला रहा अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन, मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में कंपनी 6.8 इंच का फुल एचडी+ फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का AMOLED कवर डिस्प्ले 3.26 इंच का है। यह फोन 12जीबी LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4300mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

60% तक सस्ते हुए 65 इंच वाले TV, लिस्ट में सोनी, सैमसंग और एलजी भी

(Photo: Technobaboy)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें