Hindi NewsGadgets NewsOppo F9 Pro and Oppo F9 launched in india know specification and price

Oppo F9 Pro और Oppo F9 भारत में लॉन्च, जानें दोनों में क्या है खास और अंतर

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo F9 Pro और Oppo F9 लॉन्च कर दिए हैं। ओप्पो के दोनों फोन में एक मात्र अंतर रैम का है बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। ओप्पो एफ9...

Oppo F9 Pro और Oppo F9  भारत में लॉन्च, जानें दोनों में क्या है खास और अंतर
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 21 Aug 2018 05:36 PM
हमें फॉलो करें

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo F9 Pro और Oppo F9 लॉन्च कर दिए हैं। ओप्पो के दोनों फोन में एक मात्र अंतर रैम का है बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। ओप्पो एफ9 में 4 जीबी रैम है जबकि ओप्पो एफ9 प्रो 6 जीबी रैम के साथ आता है। अहम खासियत की बात करें तो दोनों हैंडसेट एचडीआर क्षमता वाले 25 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं। इसके अलावा फोन में दो-दो रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ आते हैं जिसका आकार V जैसा है। कीमत की बात करें तो ओप्पो एफ9 को 19,990 रुपये निर्धारित की गई है जबकि ओप्पो एफ9 प्रो की कीमत 23,990 रुपये होगी। दोनों ही स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। 

Oppo F9 Pro और F9 स्पेसिफिकेशन
ओप्पो एफ9 प्रो और ओप्पो एफ9 में 6.3 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले हैं। यह दोनों ही फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलते हैं। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आते हैं। कैमरे की बात करें तो प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर एफ/1.8 है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अर्पचर एफ/2.0 है। Oppo F9 व Oppo F9 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। दोनों ही फोन 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
 

ऐप पर पढ़ें