Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo F7 will launch on 26 march India

Oppo F7 भारत में 26 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए खासियत

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो भारत में 26 मार्च को अपना नया फ्लैगशिप हैंडसेट ओप्पो एफ7 लॉन्च करेगी। यह 'ओप्पो एफ6' का अपग्रेडेड वर्जन होगा। कंपनी मुंबई में एक इवेंट में इस फोन को लॉन्च करेगी।...

Oppo F7 भारत में 26 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए खासियत
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 25 March 2018 01:51 PM
हमें फॉलो करें

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो भारत में 26 मार्च को अपना नया फ्लैगशिप हैंडसेट ओप्पो एफ7 लॉन्च करेगी। यह 'ओप्पो एफ6' का अपग्रेडेड वर्जन होगा। कंपनी मुंबई में एक इवेंट में इस फोन को लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग इवेंट का कंपनी ने इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। कंपनी के लॉन्च इवेंट में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, आर अश्विन, और हार्दिक पांड्या मौजूद रहेंगे। इनवाइट के मुताबिक, इस फोन में ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर्स मौजूद होंगे। 

 

 

 

ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन
ओप्पो ने पिछले हफ्ते इसका टीजर पोस्ट किया था, जिससे पता चला था कि इस फोन में बेजल लेस डिस्प्ले होगा। इसमें आईफोन एक्स जैसा नॉच दिया जा सकता है। इसमें 6.2 इंच की डिस्प्ले दिया जा सकता है। टीजर में ओप्पो एफ7 का लुक ओप्पो आर15 की तरह लग रहा है। इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। ओपो एफ7 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन की कीमत लगभग 22,000 रुपये हो सकती है। हालांकि, अभी कंपनी की ओर इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ऐप पर पढ़ें