Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo F11 pro and oppo f11 phone launched in india know price and specification

48 मेगापिक्सल के साथ आया ओप्पो एफ 11 प्रो

Oppo F11 Pro भारत में लॉन्च हो चुका है। इसकी कीमत 24,990 रुपये है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए जाना जाएगा। इसके लिए हैंडसेट सुपर नाइट मोड से लैस है जो बहुत हद तक...

48 मेगापिक्सल के साथ आया ओप्पो एफ 11 प्रो
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Thu, 7 March 2019 06:45 PM
हमें फॉलो करें

Oppo F11 Pro भारत में लॉन्च हो चुका है। इसकी कीमत 24,990 रुपये है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए जाना जाएगा। इसके लिए हैंडसेट सुपर नाइट मोड से लैस है जो बहुत हद तक गूगल के नाइट साइट फीचर जैसा है। इसके अलावा कंपनी ने ओप्पो एफ11 (19,990 रुपये ) को भी लॉन्च किया। 

ओप्पो एफ11 प्रो में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है। फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर काम करेगा। कैमरे की बात करें तो पिछले हिस्से पर एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर काम करेगा। फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया 

ऐप पर पढ़ें