48MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी वाला Oppo A93 5G लॉन्च, जानें कीमत Oppo A93 5G smartphone launched with 48MP camera and 5000mAh battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo A93 5G smartphone launched with 48MP camera and 5000mAh battery

48MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी वाला Oppo A93 5G लॉन्च, जानें कीमत

ओप्पो ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A93 5G लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह एक 5जी स्मार्टफोन...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Jan 2021 08:56 PM
share Share
Follow Us on
48MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी वाला Oppo A93 5G लॉन्च, जानें कीमत

ओप्पो ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A93 5G लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह एक 5जी स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन दो स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन (सिल्वर, ब्लैक और ऑरोर) में आता है। 

ओप्पो ए93 5जी की कीमत 
ओप्पो ए93 5जी के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,999 (करीब 22,500 रुपये) रखी गई है। फोन का एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, हालांकि उसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया। स्मार्टफोन की बिक्री 20 जनवरी से शुरू हो सकती है। चीन में इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट JD.com के जरिए प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। 

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुलएचडी+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1,080x2,400 पिक्सल रिजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला है। एंड्रॉइड 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करने वाले इस फोन में 8 जीबी की रैम, 256 जीबी तक की स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1 और वाईफाई मिलता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।