Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo A9 2020 and Oppo A5 2020 launched in india with massive battery and camera

OPPO ने पेश किए दो स्मार्टफोन, जानें नाम, फीचर्स और कीमत

चीनी स्मार्ट निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने दो फोन लॉन्च किए हैं, जिनके नाम ओप्पो ए9 2020 और ओप्पो ए5 2020 है। ओप्पो ए9 2020 और ओप्पो ए5 2020 के कई स्पेसिफिकेशन एक समान हैं। दोनों ही फोन चार...

Rohit लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्ली Wed, 11 Sep 2019 04:07 PM
हमें फॉलो करें

चीनी स्मार्ट निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने दो फोन लॉन्च किए हैं, जिनके नाम ओप्पो ए9 2020 और ओप्पो ए5 2020 है। ओप्पो ए9 2020 और ओप्पो ए5 2020 के कई स्पेसिफिकेशन एक समान हैं। दोनों ही फोन चार रियर कैमरे, 5000 एमएएच बैटरी और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आते हैं। दूसरी तरफ, ओप्पो ए5 2020 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 12,490 रुपये और 4 जीबी रैम वेरिएंट को 13,990 रुपये में बेचा जाएगा। ओप्पो ए5 2020 को डेजलिंग व्हाइट और मिरर ब्लैक रंग में बेचा जाएगा।  ओप्पो ए9 2020 को 16 सितंबर से इकॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर बेचा जाएगा। 

दोनों ही फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। लेकिन दोनों ही फोन में प्राइमरी सेंसर अलग हैं। ओप्पो ए9 2020 में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, जबकि ओप्पो ए5 2020 में में 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। उसके बाद दोनों ही फोन के बाकी तीन सेंसर एक समान है। 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं। ओप्पो ए9 2020 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जबकि ओप्पो ए5 2020 में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।

ऐप पर पढ़ें