Hindi NewsGadgets NewsOPPO A83 comes with Face Unlock feature on 13999 Rs

OPPO 13,990 रुपये में लेकर आया फेस अनलॉक फीचर वाला फोन

भारतीय मोबाइल बाजार में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना नया मोबाइल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 13,990 रुपये निर्धारित की है। इस फोन की बिक्री ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और...

OPPO 13,990 रुपये में लेकर आया फेस अनलॉक फीचर वाला फोन
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 18 Jan 2018 04:06 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय मोबाइल बाजार में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना नया मोबाइल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 13,990 रुपये निर्धारित की है। इस फोन की बिक्री ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से की जाएगी। गौर करने वाली बात यह है कि इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है, जिसके जरिए यह फेस अनलॉक फ़ीचर के तौर पर भी काम करेगा। कंपनी का दावा है कि फेस अनलॉक फीचर 0.18 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने में सक्षम है।

ओप्पो ए 83 में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720 ×1440 पिक्सल है। यह फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3180 एमएएच बैटरी से लैस है। कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए83 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

ऐप पर पढ़ें